Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Doctors at Jind Civil Hospital paid tribute to those killed in the Pahalgam terror attack by lighting candles
{"_id":"680cb811f59f00510004c638","slug":"video-doctors-at-jind-civil-hospital-paid-tribute-to-those-killed-in-the-pahalgam-terror-attack-by-lighting-candles-2025-04-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने कैंडल जलाकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने कैंडल जलाकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शनिवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। चिकित्सकों ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एचसीएमएस एसोसिएशन प्रधान डॉ. बिजेंद्र ढांडा और डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि पहलगांव आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।
वहां घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर गोली मारी दी। इसमें देश का वीर जवान भी शहीद हुआ। इस आतंकवादी हमले से पूरे देश में उबाल है। उनकी मृतक परिवारों के प्रति संवेदना है और आशा है कि आतंकवादियों को सरकार अपने अंजाम तक अवश्य पहुंचाएगी। उन्हें ऐसा सबक दिया जाएगा, जिससे फिर से ऐसी घटना दोबारा घटित नहीं हो। डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि पहलगाम में घटित हुए आतंकी हमला मानवता विरोधी है।
यह बेहद दुखद, अक्षम्य एवं कायरतापूर्ण है। इसकी सभी स्वास्थ्य प्रहरी घोर निंदा करते हैं। दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। सभी चिकित्सकों ने राष्ट्रहित में समुचित कदम उठाए जाने की बात कही ताकि फिर से ऐसी घटना दोबारा नहीं हो और आतंकवाद पनप नहीं सके। इस अवसर पर डॉ. जेके मान, डॉ. संकल्प, डॉ. विनिता, डॉ. हिना, डॉ. संतलाल, डॉ. पूनम, डॉ. विशाल पोरस, डॉ. सुरजीत, डॉ. राजेंद्र बिश्नोई, मैट्रन इंद्रो, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, सरोज खन्ना, सुपरवाइजर हरीश, अमित भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।