Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Jind tops Haryana in class 12 results, last year it was at fourth place with 90.07 percent
{"_id":"68230a42f20f9249cc0a2c34","slug":"video-jind-tops-haryana-in-class-12-results-last-year-it-was-at-fourth-place-with-9007-percent-2025-05-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"12वीं के रिजल्ट में हरियाणा में टॉप पर जींद, पिछले साल 90.07 प्रतिशत के साथ चौथे पर था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
12वीं के रिजल्ट में हरियाणा में टॉप पर जींद, पिछले साल 90.07 प्रतिशत के साथ चौथे पर था
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जींद जिला प्रदेश में टॉप पर रहा। जींद का पास प्रतिशत 91.05 प्रतिशत रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वहीं पिछले साल जींद 90.07 प्रतिशत रिजल्ट के साथ प्रदेश में चौथे नंबर पर था।
12वीं की परीक्षा में जींद जिले के 12 हजार 248 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमें 11152 बच्चे पास हुए जबकि 879 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है और 217 बच्चे फेल हो गए। पिछले साल 13 हजार 670 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 12313 बच्चे पास हुए थे जबकि 231 बच्चे फेल हो गए थे। 1126 बच्चों की कंपार्टमेंट आई थी।
इसके अलावा 2023 में जींद जिले का पास प्रतिशत 87.69 प्रतिशत था और जींद प्रदेश में तीसरे नंबर पर था। उस समय 16081 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 14102 बच्चे पास हुए थे और 1979 बच्चों की कंपार्टमेंट आई थी। साल 2022 और 2021 में कोरोना काल के कारण सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। इस बार पिछले चार सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए जींद जिला पास प्रतिशत में प्रदेश में टॉप पर रहा। जींद जिले के दो बच्चों ने प्रदेश के टॉप-5 में भी जगह बनाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।