Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Karnal creates history in Swachh Survekshan 2024, ranks third in super clean city category, awarded President's Award
{"_id":"6878c45028869891cb01fff4","slug":"video-karnal-creates-history-in-swachh-survekshan-2024-ranks-third-in-super-clean-city-category-awarded-presidents-award-2025-07-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में करनाल ने रचा इतिहास, सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में तीसरा स्थान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में करनाल ने रचा इतिहास, सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में तीसरा स्थान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हरियाणा के करनाल शहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या की सुपर स्वच्छ शहर श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने करनाल नगर निगम को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने प्राप्त किया, जिसमें करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता और नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा भी उपस्थित रहीं। करनाल यह सम्मान पाने वाला हरियाणा का पहला शहर बन गया है।
उल्लेखनीय उपलब्धियां
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में करनाल ने 12,500 में से 11,067 अंक प्राप्त किए, जो इसकी स्वच्छता और कचरा प्रबंधन में उत्कृष्टता को दर्शाता है। शहर को कूड़ा मुक्त शहर (Garbage Free City) श्रेणी में 3 स्टार रेटिंग और वाटर प्लस स्टेटस भी हासिल हुआ है। यह उपलब्धि करनाल के लिए विशेष रूप से गौरवपूर्ण है, क्योंकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इसे 115वां रैंक मिला था, और इस बार शहर ने जबरदस्त सुधार के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
महापौर और आयुक्त ने दी बधाई
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने इस उपलब्धि को शहरवासियों, सफाई मित्रों और नगर निगम की सेनिटेशन विंग की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान करनाल के लिए गर्व का क्षण है। हमारे सफाई मित्रों ने दिन-रात मेहनत की, और नागरिकों का सहयोग इस सफलता की नींव रहा।" नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने इसे महीनों के समर्पित प्रयासों और नवीन दृष्टिकोण का नतीजा बताते हुए कहा, "यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि सतत शहरी विकास और नागरिक कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।" उन्होंने सफाई मित्रों को सच्चे नायक करार देते हुए भविष्य में शीर्ष स्थान हासिल करने का संकल्प जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।