Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
On 50 years of Emergency, CM Naib Singh Saini launched a scathing attack on Congress in Karnal, accused them of murdering the Constitution
{"_id":"685bc5147929da0089038642","slug":"video-on-50-years-of-emergency-cm-naib-singh-saini-launched-a-scathing-attack-on-congress-in-karnal-accused-them-of-murdering-the-constitution-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"आपातकाल के 50 वर्ष पर करनाल में CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर तीखा हमला, संविधान की हत्या का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपातकाल के 50 वर्ष पर करनाल में CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर तीखा हमला, संविधान की हत्या का लगाया आरोप
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1975 में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। करनाल के कल्पना चावला ऑडिटोरियम में 'संविधान हत्या दिवस 2025' के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए संविधान की हत्या कर देश के लोकतंत्र को संकट में डाल दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने कभी संविधान का सम्मान नहीं किया। संविधान का सम्मान करना उनके डीएनए में ही नहीं है। स्वार्थ के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। आपातकाल के दौरान 21 महीनों तक 140 करोड़ लोगों पर अत्याचार किए गए, जो अंग्रेजों के अत्याचारों को भी मात देते हैं। इन अत्याचारों को भुलाया नहीं जा सकता।"
सैनी ने कांग्रेस पर संविधान के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने धारा 356 के तहत कई सरकारों को बर्खास्त किया और राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, और प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पदों का अपमान किया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस के युवराज जो संविधान की किताब हाथ में लेकर उसकी रक्षा की बात करते हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनकी चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, लेकिन किसी ने संविधान का सम्मान नहीं किया। अब वे भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन यह पाखंड अब नहीं चलेगा।"
मुख्यमंत्री ने 1984 के सिख दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को आपातकाल और दंगों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस का संविधान बचाने का नारा सिर्फ सत्ता की भूख है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान का सम्मान करते हुए देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। खतरा संविधान को नहीं, बल्कि कांग्रेस को है।"
सैनी ने हरियाणा सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान जेल में यातनाएं सहकर लोकतंत्र की रक्षा करने वालों को राज्य सरकार 20,000 रुपये प्रतिमाह की सम्मान राशि प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम उन नायकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।