हरियाणा के रेवाड़ी में एक जंगली कुत्ते के काटने से नवजात की मौत हो गई। इस अस्पताल में पीछे की तरफ से एक कुत्ता नवजात को खिंचता हुआ लेकर आया। जैसे ही लोगों ने ये देखा बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया गया। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना ने एक बार फिर से अस्पतालों की सुरक्षा की पोल खोलकर रख दिए हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन ये मानने से इंकार कर रहा है कि ये बच्चा उन्हीं के अस्पताल में जन्मा है। फिलहाल मामले की तफ्तीश चल रही है।