Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
youth who went to deliver a delivery was beaten up in Sonipat, a car rider along with his friend attacked him claiming to be a DSP
{"_id":"6815dcb002136652a0012ab1","slug":"video-youth-who-went-to-deliver-a-delivery-was-beaten-up-in-sonipat-a-car-rider-along-with-his-friend-attacked-him-claiming-to-be-a-dsp-2025-05-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में डिलीवरी देने गए युवक से मारपीट, कार सवार ने डीएसपी बताकर साथी संग किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में डिलीवरी देने गए युवक से मारपीट, कार सवार ने डीएसपी बताकर साथी संग किया हमला
पुरानी तहसील के पास शिव कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ में मारपीट का मामला सामने आया है। युवक डिलीवरी देने गया था, जहां खुद को डीएसपी बताने वाले कार सवार और उसके साथी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पीडि़त के शरीर पर 12 चोटें आई हैं। मामले की शिकायत के बाद सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिव कॉलोनी निवासी रितिक एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर कार्यरत हैं। वह 1 मई की रात करीब 11 बजे वह पुरानी तहसील के पास एक गली में डिलीवरी देने गए थे। गली के आगे रास्ता बंद था। इसी बीच एक सवार युवक वहां पहुंच गया।
वह आते ही डिलीवरी ब्वॉय को गालियां देने लगा। साथ ही वह रितिक को पीटना शुरू कर दिया। जब रितिक ने गाली देने के बारे में पूछा तो आरोपी ने अपने साथी को मौके पर बुला लिया। इसके बाद उसके साथी ने आते ही रीतिक पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में रितिक को शरीर पर करीब 12 गंभीर चोटें आईं है। कार चालक खुद को डीएसपी बता रहा था। उन्होंने उनके बैग की तलाशी भी ली। बाद में धमकी देकर चले गए।
घटना की सूचना मिलने पर रितिक के परिजन उन्हें लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने घायल के बयान पर कार चालक व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनका जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।