{"_id":"68c7f46c578e9753140215fb","slug":"video-bjp-organized-district-level-conference-of-chhinj-wrestling-committees-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, वक्फ बोर्ड व फोरलेन निर्माण पर भी दिया बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, वक्फ बोर्ड व फोरलेन निर्माण पर भी दिया बयान
जिला भाजपा की तरफ से छिंज कुश्ती समितियों के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर रहे। सम्मेलन का शुभारंभ हनुमान हनुमान चालीसा का पाठ से हुआ। इस दौरान बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि को शॉल टोपी व गुर्ज देकर सम्मानित किया गया। अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी छिंज कमेटियां अगर एकत्रित होकर अखाड़े तैयार करें तो प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे। प्रदेश के यह खिलाड़ी राष्ट्र व अंतरराष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के खिलाड़ी हिमाचल के छिंज मेलों में भाग लेकर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। प्रदेश के युवाओं को काबिल बनाकर अच्छे खिलाड़ी तैयार करेंगे।अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बार कहते हैं है कि भूचाल आएगा, भूकंप आएगा, कभी कहते हैं एटम बम आएगा कभी हाइड्रोजन बम की बात करते हैं, लेकिन हर बार वह भी कांग्रेस पार्टी की तरफ टांय-टांय फिस हो जाता है। जब उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ वहां पर भी अगर 15 सांसदों के वोट खारिज हुए यानि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की। ऐसे में लगता है कि इनके गठबंधन को अपने अंदर झांकना चाहिए। वक्फ बोर्ड के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि धारा 370 सहित अन्य संशोधन के माध्यम से केंद्र की सरकार ने जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया था उसी तरह मुस्लिम समुदाय के हित के लिए वक्फ बोर्ड की सम्पतियों का इस्तेमाल हो सकेगा। हमीरपुर जिला से गुजर रहे एनएच के काम में देरी व गुणवत्ता पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि आगामी तीन महीने के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग के फेस तीन का काम पूरा किया जाए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिले में छिंज कमेटियों के माध्यम से प्रदेश जिला में दो-दो अकादमियां बनाई जाएंगी। इन अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर खिलाड़ी तैयार होंगे। यह खिलाड़ी राष्ट्र व अंतरराष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अकादमियों में खिलाडिय़ों को खेल, रहने व खाने की बेहतर सुविधा मिले इसका भी ध्यान रखा जाएगा। भविष्य के मेडल विजेता हिमाचल के खिलाड़ी होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।