{"_id":"66bcc6fe2e12487d01027d4b","slug":"video-hamirpur-market-is-filled-with-the-festival-of-independence-slogans-of-bharat-mata-echo","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजादी के पर्व से सराबोर हमीरपुर बाजार, भारत मां की नारों की गूंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजादी के पर्व से सराबोर हमीरपुर बाजार, भारत मां की नारों की गूंज
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हमीरपुर बाजार में खासी रौनक देखने को मिली। बाजार में दुकानें आजादी के जशन में रंगी नजर आई। दुकानों के तिरंगों के साथ बच्चों की टी शर्ट, बच्चियों की फ्रॉक भी सजी भी हुई दिखी। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में दुकानों में तिरगें झंडों, बैज, टोपियों और तिरगें थीम वाले कपड़ों की खूब बिक्री हुई। स्थानीय व्यापारियों वीना कपिल, दिनेश, कार्तिक का कहा है कि इस बार तिरंगे की थीम के बच्चों के कपड़ों की खासी डिमांड है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में आजादी की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्राएं निकाल कर स्वतंत्रतता सेनानियों के बलिदानों को याद किया गया। विधायक आशीष शर्मा की अगुआई में हमीरपुर के भोटा चौक से लेकर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारत माता की जय के नारों के साथ दर्जनों लोग इस यात्रा में शामिल हुए। विधायक आशीष शर्मा सहित अन्य लोगों ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को इस मौके पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल वीरवार 15 अगस्त को हमीरपुर के अणु स्टेडियम में 78वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सुबह 11 बजे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।