{"_id":"6912f489881ec5700c0795d1","slug":"video-hamirpur-protest-against-the-decision-of-not-giving-laptops-to-meritorious-students-of-private-schools-2025-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: निजी स्कूलों के मेधावियों को लैपटॉप नहीं देने के फैसले का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: निजी स्कूलों के मेधावियों को लैपटॉप नहीं देने के फैसले का विरोध
सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों को लैपटॉप देने और निजी स्कूलों के मेधावियों को इससे वंचित रखने के फैसले का निजी स्कूलों ने जमकर विरोध किया है। हमीर होटल हमीरपुर में प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश निजी स्कूल प्रबंधन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह ठाकुर ने विभाग के इस निर्णय का जमकर विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग की है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए। ठाकुर ने कहा कि जो भी मेधावी बच्चे हैं, वह किसी निजी स्कूल या सरकारी स्कूल के नहीं है बल्कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत उन्होंने परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किए हैं। इसके कारण निजी स्कूल के मेधावी बच्चों के साथ इस तरह का भेदभाव सहन नहीं किया जा सकता है। ठाकुर ने कहा कि गत 3 वर्षों से प्रदेश के मेधावी बच्चे विभाग के इस इनाम का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस भेदभाव के कारण अब निजी स्कूल के बच्चे मानसिक तौर पर निराश हो गए हैं। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश सिंह ठाकुर, प्रदेश सचिव अमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी निष्पक्ष भारती, जिला अध्यक्ष हमीरपुर देवराज वर्मा, जिला महासचिव गौतम शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज लखनपाल, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप धीमान बिझड़, भोरंज से ललित मोहन, हमीरपुर से प्रताप वर्मा तथा सुजानपुर से संजीव कुमार उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।