{"_id":"6911c3467982efe9bd0d8872","slug":"video-suresh-kumar-said-jairam-had-come-to-hamirpur-to-answer-anurag-thakurs-challenge-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"सुरेश कुमार बोले- अनुराग ठाकुर की चुनौती का जवाब देने हमीरपुर आए थे जयराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुरेश कुमार बोले- अनुराग ठाकुर की चुनौती का जवाब देने हमीरपुर आए थे जयराम
विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि सुजानपुर में सर्व कल्याणकारी संस्था के महिला सम्मान समारोह में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी में सांसद अनुराग ठाकुर की ओर से दी गई चुनौती का जवाब देने आए थे। इस कार्यक्रम में ना तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नारा लगाया गया और न ही इस कार्यक्रम में हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर को बुलाया गया था। विधायक सुरेश ने कहा कि जिन लोगों ने भाजपा को यहां खड़ा किया आज उन लोगों के नाम तक मंच से नहीं लिए जा रहे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा 6 गुटों में बांटकर रह गई है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा बताएं कि दुबई में डिवोशन कॉरपोरेशन से आपके क्या संबंध है इसे सार्वजनिक किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के करीबियों के द्वारा हमीरपुर कांगड़ा सहित अन्य जिलों में जमीन खरीदने को लेकर जो बातें कर रहे हैं उनके नामों को जनता के बीच सार्वजनिक करें। अगर वह ऐसा करते हैं तो यह सारी जमीन राजेंद्र राणा के नाम पर कर दी जाएगी क्योंकि उनका जमीन से जुड़ा कारोबार पहले से ही रहा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह लोग महिला सशक्तीकरण की बातें कर रहे हैं जो आज तक वुडविला कांड का जबाव नहीं दे पाए हैं। सुजानपुर में जितने भी कार्यक्रम होते हैं उनमें क्यों सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नारा विशेष लोगों द्वारा नहीं लगाया जाता है। उन्होंने संस्था के फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि कल्याणकारी संस्था को जो फंड अलग-अलग कंपनियों से आ रहा है वह किस लिए संस्था द्वारा लिया जा रहा है क्या कभी संस्था द्वारा इसका ऑडिट करवाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।