Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Children from Janjheli area who came to participate in NCC camp got shelter in Jawahar Navodaya Vidyalaya's relief camp
{"_id":"68690162a04a4e7fea03f64f","slug":"video-children-from-janjheli-area-who-came-to-participate-in-ncc-camp-got-shelter-in-jawahar-navodaya-vidyalayas-relief-camp-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"एनसीसी शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के राहत शिविर में मिला आसरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनसीसी शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के राहत शिविर में मिला आसरा
मंडी जिला के पंडोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के कुछ बच्चे भी सोमवार मध्य रात्रि की प्राकृतिक आपदा के कारण विकट परिस्थितियों में पहुंच गए थे। संपर्क मार्ग अवरूद्ध होने से उनकी घर वापसी असंभव थी। ऐसे में उन्हें पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में अस्थायी राहत शिविर में रखा गया। यहां उनका ठहरने, खाने का उचित खयाल रखा गया। एनसीसी कैडेट्स ने इसके लिए प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। एनसीसी कैंप एटीसी 191 आर्मी ट्रेनिंग कैंप 24 जून से 3 जुलाई, 2025 तक पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय स्कूल पंडोह में आयोजित किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जंजैहली के 41 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 30 जून, 2025 को सराज क्षेत्र में आपदा आने के कारण सड़कें बंद हो गईं। इस कारण जंजैहली स्कूल के एनसीसी के छात्र पंडोह से घर वापस नहीं जा सके। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से इनके ठहरने व खाने की व्यवस्था पंडोह में राहत शिविर स्थापित कर की गई है। एनसीसी कैडेट भास्कर, चारू व श्रेया ने बताया कि आपदा के कारण वे अपने घर वापस नहीं जा पाए। यहां स्कूल में ही उनके ठहरने व खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है। यहां पर उन्हें अपने घर की कमी महसूस नहीं हुई, क्योंकि उनके माता-पिता की तरह उनका ध्यान यहां रखा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।