{"_id":"6870ff25176d992e33072896","slug":"video-mandi-24-teams-screened-18-thousand-people-gave-medicines-to-five-thousand-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: 24 टीमों ने की 18 हजार लोगों की स्क्रीनिंग, पांच हजार को दी दवाइयां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: 24 टीमों ने की 18 हजार लोगों की स्क्रीनिंग, पांच हजार को दी दवाइयां
मंडी जिले में बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य जांच सहित अन्य सेवाएं प्रदान करने में निरंतर कार्य कर रहा है। विभाग की ओर से अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। पांच हजार से अधिक जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई हैं। आपदा के तुरंत बाद 24 मेडिकल टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया, जिनमें से 10 टीमें थुनाग और 10 टीमें जंजैहली क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं। विभाग ने विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित किया है। जहां भी किसी मरीज ने विशेष दवा की मांग की, विभाग ने वह दवा उनके घर तक पहुंचाने का कार्य भी सुनिश्चित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विभाग की प्राथमिकता प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं की शीघ्र बहाली है। ताकि लोगों को नियमित उपचार में किसी प्रकार की बाधा न आए। जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए विभाग ने सराज क्षेत्र में 30 हजार क्लोरीन की गोलियां वितरित की हैं, जिन्हें घर-घर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा में विभाग तीन स्तरों पर कार्य कर रहा है। एक ओर लोगों को स्वच्छ पेयजल के सेवन के दृष्टिगत क्लोरीन गोलियां दी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर बीपी, शुगर और अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को नियमित रूप से दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही मानसिक और सामाजिक सहयोग के रूप में प्रभावित लोगों को परामर्श, साहस और भरोसा भी दिया जा रहा है। ताकि वे इस कठिन समय में मानसिक रूप से मजबूत बने रहें। सीएमओ ने बताया कि कुछेक स्वास्थ्य कर्मियों के घर स्वयं आपदा में बह गए, इसके बावजूद उन्होंने सेवा कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी और निरंतर मैदान में डटे रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।