{"_id":"6832ed7a7283ec3dbd03271d","slug":"video-mandi-children-ran-against-drug-abuse-in-sajao-rewarded-by-locals-2025-05-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सजाओ में नशे के खिलाफ दौड़े बच्चे, स्थानीय लोगों ने किए पुरस्कृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सजाओ में नशे के खिलाफ दौड़े बच्चे, स्थानीय लोगों ने किए पुरस्कृत
नशा भगाओ-युवा बचाओ-भविष्य बचाओ अभियान के तहतग सजाओ पीपलु में स्कूली बच्चों की सड़क दौड़ आयोजित की गई। जिसका आयोजन धर्मपुर नशा मुक्ति अभियान समिति, मंडी साक्षरता और ज्ञान विज्ञान समिति तथा इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग टिहरा यूनिट ने किया। जिसमें भराड़ी उत्कृष्ट विद्यालय, लौंगनी, हुक़्क़ल, घरवासड़ा सरकारी स्कूलों के अलावा जोढन और भराड़ी पब्लिक स्कूलों के कुल 117 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनमें 99 लड़के और 18 लड़कियों ने भाग लिया। सड़क दौड़ में 14 से 16 और 17-18 साल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और चार श्रेणियों में प्रथम,द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पांचवे स्थान पर पर आने वाले प्रतियोगी छात्रों को जन सहयोग से एकत्रित राशि में से ईनाम भी दिए गए। डॉ. अश्वनी राठौर निदेशक रिलायंस कंपनी अंतराष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच भुपिंदर भूप्पी, राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य भुपेन्द्र सिंह, मंडी साक्षरता समिति की सचिव सुनीता बिष्ट और प्रधानाचार्य भोलादत्त कश्यप ने चार श्रेणियों के प्रतियोगीयों को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं सजाओ निवासी रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल वीना राठौर ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और 20 बच्चों को ईनाम वितरित किये। दौड़ में भाग लेने के अलावा भराड़ी उत्कृठ विद्यालय की उन तीन छात्र छात्रओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने मेट्रिक में मैरिट में स्थान हासिल किया है। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता रणताज़ राणा, सार्जेन्ट हंसराज शर्मा औऱ सुनीता बिष्ट ने की और प्रो वीना राठौर ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नशे को जन भागीदारी और जन अभियान चला कर ही रोका जा सकता है।उन्होंने इसके लिए धर्मपुर में शुरू किए अभियान को अच्छी पहल की है और हम जल्दी ही अपने इलाके को नशे से मुक्त कर पाएंगे।एथलेटिक्स कोच भुपिंदर भूप्पी ने कहा कि युवाओ में बढ़ते नशे के प्रभाव व सेवन को रोकने के लिए खेल कूद जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा ताकि युवाओं का ध्यान नशे की ओर कम जाए।उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति अभियान समिति इस प्रकार की गतिविधियां सभी क्षेत्रों और साल से कम से कम तीन बार अवश्य आयोजित करेंगी। सजाओ में अगोजित इस दौड़ में लोगों ने बीस हजार रुपये इकठ्ठा किये और उससे बच्चों को ईनाम दिए गए तथा कुछ लोगों ने बच्चे को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराई जो स्थानीय लोगों की नशा मुक्ति अभियान में जनभागीदारी को दर्शाता है।वहीं पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग, इंडियन एक्ससर्विसमैन लीग टिहरा इकाई तथा मंडी साक्षरता और ज्ञान विज्ञान समिति और भराड़ी स्कूल के अधयापकों व अन्य कर्मचारियों ने इस दौड़ के आयोजन में सहयोग किया।कार्यक्रम के अंत में रणताज़ राणा की अध्यक्षता में सजाओ क्षेत्रीय नशा मुक्ति अभियान समिति का भी गठन किया गया। दौड़ में चारों श्रेणियों में प्रथम पांच स्थानों पर आने वाले बच्चों को बीस हजार रुपए के ईनाम नगद रूप में दिए। ईनाम प्राप्त करने वालोँ में 16 साल से कम आयु वर्ग की लड़कियों में नेहा, ईशा,शगुन वर्मा, आराध्य और आरुषि लड़कों में आशीष राणा, आशीष कुमार, आयुष भारद्धाज, सुनील राठौर और शिवम कुमार।16 से 18 आयु वर्ग की लड़कियों में अंजली,निशाता, पायल, नातया और रिया लड़कों में अनुराग, शुभम, अभिनव, निशांत, कार्तिक क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रहे।जिन्हें,1100/800/700औऱ पांच-पांच सौ रुपये ईनाम दिये।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।