Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Bihar's victory also had an impact on Ghanahari, with miscreants tearing down BJP posters to express their anger.
{"_id":"691851a4cdb52d2fc8004a13","slug":"video-bihars-victory-also-had-an-impact-on-ghanahari-with-miscreants-tearing-down-bjp-posters-to-express-their-anger-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: बिहार की जीत का असर घनारी में भी, शरारती तत्वों ने भाजपा के पोस्टर फाड़कर उतारा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: बिहार की जीत का असर घनारी में भी, शरारती तत्वों ने भाजपा के पोस्टर फाड़कर उतारा गुस्सा
ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र के घनारी में शनिवार देर रात पोस्टर फाड़ने की घटना सामने आई है। बिहार चुनाव परिणामों का असर अब प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों की जीत से नाराज कुछ शरारती तत्वों ने घनारी बाजार में लगाए गए भाजपा के पोस्टर फाड़कर अपना गुस्सा उतारा। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गगरेट के युवा पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा की ओर से जीएसटी लाभ मिलने पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए यह पोस्टर लगाए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने पोस्टर को फाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब दुकानें खुलीं और लोग बाजार पहुंचे, तो फटे हए पोस्टर दिखने के बाद यह मामला तुरंत चर्चा का विषय बन गया। क्षेत्र में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई प्रबुद्व लोगों ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और सभ्य राजनीतिक व्यवहार के खिलाफ बताया।
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि राजनीतिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेताओं के पोस्टर फाड़ना निंदनीय और असभ्य कृत्य है। ऐसे कृत्यों से समाज में गलत संदेश जाता है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। महामंत्री दौलतपुर मंडल राजीव काकू घनारी में इस तरह पोस्ट पर उतारा गुस्सा की निंदनीय है राजू सब्जीवाले ने इस घटना की भारी निंदा करते हुए कहा की गलत मानसिकता के लोग ऐसी घटना को अंजाम देते हैं और इन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। जनक सिंह दियोली ने भी इस घटना पर रोष प्रकट किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।