Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : MLA Vivek laid the foundation stone of stadium and community building in Ghandawal and inaugurated Lokmitra Kendra
{"_id":"66c9bd1175d2466bb80e01fb","slug":"video-mla-vivek-laid-the-foundation-stone-of-stadium-and-community-building-in-ghandawal-and-inaugurated-lokmitra-kendra","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : विधायक विवेक ने घंडावल में स्टेडियम, समुदायक भवन का किया शिलान्यास, लोकमित्र केंद्र का किया उद्घाटन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : विधायक विवेक ने घंडावल में स्टेडियम, समुदायक भवन का किया शिलान्यास, लोकमित्र केंद्र का किया उद्घाटन
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के ग्राम पंचायत वटूही के गांव घंडावल में खेल मैदान स्टेडियम का रूप लेगा और इस खेल मैदान पर जितना भी धन खर्च होगा उस की कोई चिंता नहीं है। विभाग इस खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में तैयार करके युवाओं को प्रदान करे, ताकि घंडावल में यूबा जिला से स्टेट स्तर की खेल प्रतियोगिताएं यहां पर करवा सकें। शनिवार को कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ के गांव घडावल में स्टेडियम बैठक कक्ष सामुदायिक भवन जिम और लोक मित्र केंद्र के शिलान्यास के बाद मंच से संबोधन में कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में यह घंडावल का स्टेडियम सबसे बड़ा होगा। और आधुनिक रूप से इसे तैयार किया जाएगा। बही मंदिर के साथ सामुदायिक भवन निर्माण भी होगा। जहा पर पंचायत स्तर के कार्यक्रम यहां पर होंगे। विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र की समस्याओं को समाधान के लिए हम प्रतिब्ध है। और जनता की हर समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकताओं में शुमार है। और चरणबद्ध तरीके से हर समस्या का समाधान होगा। एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होते ही हम खुद हर पंचायत के बिकास कार्यों की रिपोर्ट जनता के बीच रखेंगे। विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ में जनता की समस्याओं का हल हो। और कुटलैहड़ विस क्षेत्र नशा मुक्त क्षेत्र बने। उसी फल स्वरूप हमने युवाओं का ध्यान खेल प्रतियोगिताओं की तरफ खींचने के लिए खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया है। उक्त पंचायत में खेल मैदान बनाने की बड़ी पुरानी मांग थी। जो आज राज्य सरकार के आशीर्वाद से पूरी होने का नींव रखी जा चुकी है। इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने घंडावल में पौधा रोपण भी किया। उक्त पंचायत में खेल मैदान बनाने की बड़ी पुरानी मांग थी। जो आज राज्य सरकार के आशीर्वाद से पूरी होने का नींव रखी जा चुकी है। इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने घंडावल में पौधा रोपण भी किया। सुबह कार्यलय जोगिपंगा और घंडावल में जन समस्याओं को भी सुना। और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी करवाया। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, राज्य सचिव देसराज गौतम, बीडीसी जिला उना के उपाध्यक्ष सुमित शर्मा के अलावा अधिकारी कर्मचारी एवम बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।