{"_id":"66ec048682f0e55d700f1598","slug":"video-mla-vivek-sharma-arrived-to-inspect-the-hospital-roof-and-the-staff-was-reprimanded","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अस्पताल की छत पर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक विवेक शर्मा, स्टाफ की लगी क्लास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अस्पताल की छत पर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक विवेक शर्मा, स्टाफ की लगी क्लास
उपमंडल बंगाणा के सिविल अस्पताल बंगाणा में वीरवार को कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल बंगाणा में रोगियों से मिलकर जैसे ही विधायक विवेक शर्मा को सीढ़ी दिखी। वैसे ही एक दम विधायक विवेक शर्मा लोहे की सीढ़ी से सीधे छत पर जा पहुंचे और पीछे प्रशासन और अस्पताल स्टाफ भी दौड़ा। जब छत पर पानी की टंकिया और छत पर गंदगी देखी और टंकियों का पानी भारी मात्रा में लीकेज और छत पर लीकेज पानी खड़ा देखा तो विधायक विवेक शर्मा ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की क्लास लगा दी। क्योंकि उक्त अस्पताल की छत पर वर्षो से कोई सफाई नहीं हुई थी और छत पर पेड़ उग चुके थे। विधायक विवेक शर्मा ने कड़े आदेश देते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करना होगा। किसी भी कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। विवेक शर्मा ने कहा कि बंगाणा के सिबिल अस्पताल से कुटलैहड़ की दो दर्जन पंचायतों के हजारों परिवार जुड़कर स्वास्थ्य सुविधाएं लेते हैं। शर्मा ने कहा कि पीछे कार्यकाल में सिबिल अस्पताल में क्या होता रहा। उस पर हम नहीं जाना चाहते हैं। लेकिन अब सिविल अस्पताल बंगाणा की व्यवस्था को सुधारना होगा और जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देनी होंगी। विवेक शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा। विधायक विवेक शर्मा ने सिविल अस्पताल बंगाणा में रोगियों से भी मुलाकात की और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं किस प्रकार मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।