{"_id":"66ec04838a5b0faacd0f40ea","slug":"video-rogi-kalyan-samiti-meeting-concluded-in-bangana-new-facilities-will-start-in-the-hospital-soon","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बंगाणा में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न, अस्पताल में जल्द शुरू होगी नई सुविधाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बंगाणा में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न, अस्पताल में जल्द शुरू होगी नई सुविधाएं
उपमंडल अधिकारी बंगाणा के सभागार कक्ष में वीरवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने की। बैठक में बंगाणा अस्पताल के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और समिति द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि बंगाणा सिबिल अस्पताल में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। क्योंकि बड़सर के बाद बंगाणा में ही सिबिल अस्पताल है। और बीस किमी के दायरे में इस बंगाणा के सिबिल अस्पताल के साथ हजारों परिवार जुड़े है। और जनता की मांग पर हमने सिबिल अस्पताल में और स्टाफ मुहैया भी करवाया है। ताकि जनता को और ज्यादा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। विवेक शर्मा ने जानकारी दी कि बंगाणा अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए जल्द ही एक कैंटीन की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे उन्हें खाने-पीने की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा, अस्पताल में जल्द ही एक नई अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, जो चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त बनाएगी। विधायक ने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में दो पंचकर्म अस्पताल बनाए जाएंगे, जिनमें से एक बंगाणा में और दूसरा रायपुर या थानाकलां में प्रस्तावित है। यह कदम क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में सरकार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। रोगी कल्याण समिति और संबंधित विभागों ने इन योजनाओं को जल्द लागू करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।