Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Sri Radhakrishna Temple Kotla Kalan will be beautified with 10 lakh rupees Deputy CM Mukesh Agnihotri announced
{"_id":"66cf0a9b8c59cb137b0618a4","slug":"video-sri-radhakrishna-temple-kotla-kalan-will-be-beautified-with-10-lakh-rupees-deputy-cm-mukesh-agnihotri-announced","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां का 10 लाख से होगा सौंदर्यकरण, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां का 10 लाख से होगा सौंदर्यकरण, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की घोषणा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में ऊना के श्री राधाकृष्ण मंदिर, कोटला कलां में आयोजित महोत्सव में भाग लिया। मंगलवार देर सायं मंदिर पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया और भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप श्री विग्रह का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा भी उनके साथ थे। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। बाबा बाल जी महाराज ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और विधायक विवेक शर्मा को पगड़ी और शॉल भेंट कर आशीर्वाद दिया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाबा बाल जी महाराज आम जन को भगवान से जोड़ने का महान कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराज श्री का आशीर्वाद उन्हें जनसेवा में और अधिक समर्पण और उत्साह के साथ जुटने का आध्यात्मिक बल प्रदान करता है। उपमुख्यमंत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर, कोटला कलां के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले भी उन्होंने मंदिर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये प्रदान किए थे, साथ ही बिजली की समस्या के समाधान के लिए 250 केवी का ट्रांसफार्मर और मंदिर का भव्य गेट लगवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी किए थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल पवित्र स्थलों और मंदिरों की भूमि है, जहां विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ, सिद्धपीठ, शिवालय-देवालय स्थित हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार मंदिरों के संरक्षण और सौंदर्यकरण के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। सरकार प्रदेश में धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। बता दें, प्रदेश सरकार के धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों केे तहत अंब उपमंडल में इस दफा पहली बार तीन दिवसीय माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। यह महोत्सव 14 से 16 सितंबर तक मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी ने उपमुख्यमंत्री के उदार योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी इस उदारता की सराहना की। कमेटी ने मंदिर में पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा की धर्मपत्नी मृदु शर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर, डॉ. राकेश अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।