{"_id":"6890899abfba656b91052ff1","slug":"video-una-contractor-bali-ram-organized-a-chana-puri-bhandara-for-the-devotees-in-baduhi-bazaar-2025-08-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: बड़ूही बाजार में ठेकेदार बली राम ने श्रद्धालुओं के लिए लगाया चने-पूड़ी का भंडारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: बड़ूही बाजार में ठेकेदार बली राम ने श्रद्धालुओं के लिए लगाया चने-पूड़ी का भंडारा
उपमंडल बंगाणा की बड़ूही बाजार में आज एक सराहनीय सामाजिक पहल देखने को मिली, जब बिहार निवासी और स्थानीय बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ठेकेदार बली राम ने माता चिंतपूर्णी धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए चने-पूड़ी के भंडारे का आयोजन किया। यह सेवा कार्य सुबह 10:00 बजे आरंभ हुआ और शाम तक लगातार श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण होता रहा। भक्तिमय वातावरण के बीच श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद उठाया और भंडारे के आयोजक बली राम की प्रशंसा करते नहीं थके। स्थानीय दुकानदारों, युवाओं व समाजसेवियों ने भी इस भंडारे में पूरा सहयोग दिया। उन्होंने प्रसाद वितरण, पानी की व्यवस्था, सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बढ़-चढ़कर भाग लिया। बली राम, जो कि मूल रूप से बिहार राज्य के निवासी हैं, पिछले कई वर्षों से बड़ूही क्षेत्र में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में ठेकेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी वे समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाजसेवा करते रहेंगे। भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं ने इस सेवा भावना को सराहा और कहा कि गर्मी व सफर की थकान के बीच यह भंडारा उनके लिए एक बड़ी राहत लेकर आया। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने भी प्रसाद ग्रहण कर बली राम के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बली राम हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं और ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने न केवल आज के भंडारे में बल्कि पहले भी अनेक मौकों पर समाजसेवी कार्य किए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।