Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Villagers are angry over the halt in the construction of the proposed playground in ward number four of Dhundla panchayat in Bangana sub-division
{"_id":"695b8ad301fb0897130e13a4","slug":"video-una-villagers-are-angry-over-the-halt-in-the-construction-of-the-proposed-playground-in-ward-number-four-of-dhundla-panchayat-in-bangana-sub-division-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: उपमंडल बंगाणा के धुंधला पंचायत के वार्ड नंबर चार में प्रस्तावित खेल मैदान पर रोक से ग्रामीणों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: उपमंडल बंगाणा के धुंधला पंचायत के वार्ड नंबर चार में प्रस्तावित खेल मैदान पर रोक से ग्रामीणों में रोष
उपमंडल बंगाणा की धुंधला पंचायत के वार्ड नंबर चार में खेल मैदान के निर्माण को रोकने को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। युवाओं की मांग पर शुरू किए गए इस खेल मैदान के कार्य को फॉरेस्ट विभाग द्वारा रुकवाए जाने के बाद ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। इस पूरे मामले में समाजसेवी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स युवा विंग के प्रदेश चेयरमैन अजय ठाकुर खुलकर ग्रामीणों और युवाओं के समर्थन में सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार धुंधला पंचायत के वार्ड नंबर चार में पंचवटी पार्क के समीप एक खाली पड़ी सरकारी भूमि को समतल कर खेल मैदान के रूप में विकसित किया जा रहा था। स्थानीय युवाओं का कहना है कि क्षेत्र में खेल गतिविधियों के लिए कोई समुचित मैदान नहीं है, और चार किमी की दूरी पर की खेल मैदान भी नहीं है। जहां पर युवा अपनी खेल गतिविधियों की प्रैक्टिस कर सके और उसे कारण उन्हें अभ्यास और प्रतियोगिताओं की तैयारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी आवश्यकता को देखते हुए समाजसेवी अजय ठाकुर ने ग्रामीणों और युवाओं के सहयोग से खेल मैदान तैयार करने की पहल की थी। हालांकि जैसे ही खेल मैदान को समतल करने का कार्य शुरू हुआ, फॉरेस्ट विभाग की ओर से इसे तुरंत रुकवा दिया गया। विभाग का तर्क था कि यह भूमि वन विभाग की है, जबकि अजय ठाकुर और ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यह जमीन फॉरेस्ट की नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार के अधीन सरकारी भूमि है। इसी बिंदु को लेकर अब विवाद और तेज हो गया है। सोमवार को अजय ठाकुर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।