Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jammu and Kashmir: Army takes charge against terrorism, encounter takes place here | J&K | AmarUjala
{"_id":"68cfd9f7ce98b3ce460fc3b7","slug":"jammu-and-kashmir-army-takes-charge-against-terrorism-encounter-takes-place-here-j-k-amarujala-2025-09-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jammu and Kashmir: आतंक के खिलाफ सेना ने संभाला मोर्चा, अब यहां हुई मुठभेड़ | J&K | AmarUjala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jammu and Kashmir: आतंक के खिलाफ सेना ने संभाला मोर्चा, अब यहां हुई मुठभेड़ | J&K | AmarUjala
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sun, 21 Sep 2025 04:26 PM IST
Link Copied
जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ का मामला समाने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र से ये मामला समाने आया है जहां बीते 19 सितंबर को शुरू हुई मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को लेकर सेना और सुरक्षाबल अलर्ट थे और लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, उधमपुर जिले के डुडू-बसंतगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल एक सैनिक इलाज के दौरान अस्पताल में बलिदान हो गया। अब इस घटना ने घाटी में आतंकवाद की चुनौती और सुरक्षा बलों की लगातार मुस्तैदी को एक बार फिर दिखा दिया है। वहीं दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को सेना और पुलिस को सूचना मिली कि घाटी के ऊंचाई वाले सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इस बीच संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों का दस्ता जैसे ही इलाके में आगे बढ़ा, आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया।
जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से देर तक गोलीबारी होती रही। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकारियों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, पहले तो आतंकवादियों ने शुक्रवार रात उधमपुर के डुडू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में सेओज धार की वन सीमा पर संयुक्त तलाशी दल को निशाना बनाया था। सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया खैर पूरे इलाके में रातभर से तलाशी अभियान चल रहा था। शनिवार सुबह जैसे ही दिन निकला, सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान दोबारा शुरू किया गया। सुरक्षाबलों को आशंका है कि दो से तीन आतंकवादी अब भी वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं। ऐसे में तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है। वहीं आपको बता दे की इस दौरान आतंकियों को धरपकड़ के लिए ड्रोन और sniffer dogs की भी मदद ली जा रही है। आसमान से ड्रोन लगातार निगरानी कर रहे हैं, जिससके आतंकियों की सही लोकेशन का अंदाजा लगाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ, जंगल के अंदर जमीनी स्तर पर सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियों की भी तैनाती की गई हैं।इस बीच अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक अंतिम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती। बरहाल इस पूरे अभियान को लेकर सेना और पुलिस दोनों ने साफ किया है कि इलाके में मौजूद आतंकियों को किसी भी कीमत पर भागने नहीं दिया जाएगा। हालांकि, शनिवार दोपहर तक आतंकियों से दोबारा कोई सीधा संपर्क नहीं हो पाया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।