सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द किए जाने के फैसले के बाद यूपी के कई जिलों में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन देखने को मिला। फैसले के निराश शिक्षामित्रों ने केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल कोई सकारात्मक रास्ता निकालने की मांग की। जहां सीतापुर में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। तो वहीं इलाहाबाद, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया जैसे कई जिलों में भी शिक्षामित्रों का गुस्सा देखने को मिला।