रेलवे के खाने को लेकर आए दिन शिकायतें आती ही रहती हैं। कई बार ट्रेन के खाने को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। कई बार तस्वीरें ऐसी भी आईं हैं जिसे देखकर आप ट्रेन के पेंट्री कार में बनने वाले खाने से तौबा कर लें। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। पूर्वा एक्सप्रेस से सफर करने वाले एक पैसेंजर ने रेलवे की पेंट्री से बिरयानी ऑर्डर की। लेकिन रेलवे की इस बिरयानी ने फिर से एक बार रेलवे की पोल खोलकर रख दी। रेलवे की इस बिरयानी में छिपकली निकली, जिसके बाद अब कैटरर का ठेका रद्द कर दिया गया है।