बुरहानपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल से महिला के शव के साथ छेड़छाड़ का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह घटना 18 अप्रैल 2024 की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज हाल ही में सामने आया है। फुटेज वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मंगलवार देर रात स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
यह मामला जिले के खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। करीब 18 महीने पुराने इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक अस्पताल में रखे महिला के शव के साथ अमानवीय हरकत कर रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, बीएमओ डॉ. आद्या डावर ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जिला कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें एडीएम वीर सिंह चौहान, एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश और सीएमएचओ शामिल थे।
जांच रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद, पुलिस ने विकृत मानसिकता वाले आरोपी नीलेश भिलाला (25) को गिरफ्तार किया। बताया गया कि वह उस दिन किसी मरीज के लिए टिफिन लेकर अस्पताल आया था। सुबह करीब 6:45 बजे उसने करंट से मृत एक महिला का शव स्ट्रेचर पर पड़ा देखा। इसके बाद उसने शव को उठाकर कमरे में ले गया और कुछ देर बाद सुबह 7:05 बजे शव को घसीटकर वापस स्ट्रेचर के पास छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: तीन और मासूमों की गई जान, MP में अब तक 20 बच्चों की मौत; 'कोल्ड्रिफ' के मालिक होंगे गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जांच में यह भी सामने आया कि इस वीडियो की जानकारी तत्कालीन बीएमओ अनुराग सोनी को पहले से थी, लेकिन उन्होंने न तो कार्रवाई की और न ही एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने इस पूरे मामले को दबाकर रखा। घटना के बाद जिला प्रशासन ने कहा है कि अब जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोबारा न हों।