Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Chhindwara Nakulnath painted in colors of Rangpanchami sang Faag songs Congress workers celebrated festival
{"_id":"67d95d11014a04cf9e0b2d19","slug":"congress-celebrates-rangpanchami-in-chhindwara-workers-dance-to-phag-singing-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2736993-2025-03-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: रंगपंचमी के रंग में रंगे नकुलनाथ, गाया फाग गीत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: रंगपंचमी के रंग में रंगे नकुलनाथ, गाया फाग गीत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया उत्सव
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 18 Mar 2025 05:34 PM IST
Link Copied
छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया। यह आयोजन राजीव भवन परिसर में हुआ, जहां चारो ओर रंग और गुलाल उड़ता नजर आया। कार्यक्रम के दौरान फाग गायन का भी आयोजन किया गया, जिसमें नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं के साथ लोक गीतों का आनंद लिया। रंगों की बौछार और ढोल-नगाड़ों की धुन पर कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में झूमते नजर आए।
रंगपंचमी के इस उल्लासपूर्ण माहौल के बीच नकुलनाथ ने कहा, यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि अगले साल यह आयोजन और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रही भारी भीड़
इस आयोजन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकाटे, आनंद बक्षी, पप्पू यादव, नेता प्रतिपक्ष सोनू मागो, महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, रंगपंचमी का यह आयोजन सिर्फ एक त्योहार का जश्न नहीं था, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी चुनावों के लिए माहौल तैयार करने का एक संकेत भी हो सकता है।
छिंदवाड़ा में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन?
छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, और ऐसे आयोजनों के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता को और मजबूत किया जाता है। आने वाले दिनों में इस आयोजन के राजनीतिक मायने क्या होंगे, यह देखने वाली बात होगी।
राजनीतिक समीकरण और कांग्रेस की रणनीति
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, रंगपंचमी का यह आयोजन सिर्फ एक त्योहार का जश्न नहीं था, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी चुनावों के लिए माहौल तैयार करने का एक संकेत भी हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।