दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी के देवडोंगरा गांव निवासी एक वृद्ध बुधवार को अपनी भैंसों को लेकर नाले के किनारे गया था, जहां वह पानी के तेज बहाव में बह गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रात में एसडीआरएफ टीम को भी सूचित किया गया। दमोह से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने लगातार वृद्ध की खोज की, करीब 30 किलोमीटर दूर व्यारमा नदी में सर्चिंग की गई। शुक्रवार दोपहर वृद्ध का शव झाड़ियों में फंसा मिला, जिसे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर प्राची दुबे ने बताया कि परिजनों के अनुसार, देवडोंगरा गांव निवासी 60 वर्षीय कनई यादव बुधवार दोपहर अपनी भैंसों को चराने पहरेवा नाले की ओर ले गया था। इस दौरान वह नाले में उतरा और पानी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी।
ये भी पढ़ें:
गर्भवती महिला लीला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ... उठवा लेंगे; मंत्री भी यह कह गए
परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वृद्ध का कोई सुराग नहीं लग सका। रात में एसडीआरएफ को सूचना दी गई, जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार को व्यारमा नदी में करीब 30 किमी तक सर्चिंग की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह पुनः रेस्क्यू शुरू किया गया, इस दौरान शव नाले से लगभग चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें:
हनी ट्रैप कांड की सीडी मामले में कमल नाथ और गोविंद सिंह को राहत, जनहित याचिका खारिज
रूसल्ली में रेस्क्यू कर चार लोगों को निकाला गया सुरक्षित
हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूसल्ली में दो कच्चे मकानों में जल भराव हो जाने से चार लोग पानी में फंस गए थे। सूचना मिलते ही डीआरसी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि इस समय बारिश के चलते जिले में कई स्थानों पर नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।