दमोह जिले में नई जगह शिफ्ट हो रही शराब दुकान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पथरिया ब्लाक के केवलारी गांव में भी इसी तरह का विवाद सामने आया है। यहां सोमवार दोपहर ग्रामीणों और आबकारी विभाग के बीच विवाद हो गया। तनाव की स्थिति बन गई। एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें आबकारी विभाग की टीम ग्रामीणों को खदेड़ते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है दो दिन पहले ग्रामीणों ने पुरानी जगह पर शराब दुकान का विरोध किया था। इसके बाद आबकारी विभाग ने दूसरी जगह दुकान खोलने का प्रस्ताव रखा था। ग्रामीण इस पर सहमत हो गए थे, लेकिन बाद में विवाद बन गया।
ग्रामीण बोले लाठियों से पीटा
सोमवार को जब ठेकेदार नई जगह पर दुकान खोलने पहुंचा और टीन शेड लगाए जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने फिर विरोध शुरू कर दिया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी केपी गांधी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और जब वे नहीं माने तो आबकारी विभाग की टीम ने कुछ युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा। इसके बाद पथरिया से प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम निखत चौरसिया ने ग्रामीणों को समझाया।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में एलिवेटेड रोड बनाने की योजना!, सीएम बोले- केंद्र सरकार से करें बेहतर समन्वय
हम नहीं खुलने देंगे शराब दुकान
ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर यहां शराब दुकान नहीं खुलने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर जबरन दुकान खोलनी है तो स्कूल में खोली जाए, वे अपने बच्चों की पढ़ाई बंद कर देंगे।
सहायक आबकारी अधिकारी केपी गांधी ने मारपीट के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल शराब दुकान शुरू नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें- गोवर्दे में तेज रफ्तार हाइवा ने ले ली युवक की जान, 100 मीटर तक घसीटते ले गया बाइक
इधर शहर में विरोध
वहीं दमोह शहर में भी लगातार शराब दुकानों को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। शराब दुकान शिफ्ट होकर नई जगह खोली जा रही है इसलिए स्थानीय लोग उसका विरोध कर पुरानी जगह पर ही शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और विधायक जयंत मलैया से भी मुलाकात कर अपनी मांग रखी है, लेकिन अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ और शराब दुकान नई जगह संचालित होने लगी है।