दमोह जिले के मगरोंन थाना की फतेहपुर चौकी क्षेत्र में आने वाले खमरिया गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की सोमवार सुबह लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में बड़ा भाई बिहारी पटेल 50 गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उसका बेटा प्रकाश पटेल हटा अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को परिवार के लोगों ने तत्काल ही पकड़ लिया। उससे बंदूक भी छीन ली और उसे कमरे में बंद कर दिया। बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया।
पथरिया एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया कि मृतक बिहारी पटेल ने गांव के सुख सिंह नाम के व्यक्ति की उड़द फसल की कटाई का ठेका कम दाम पर ले लिया था। इसी बात से दोनों भाइयों के बीच रविवार रात विवाद हुआ और गाली गलौज भी हुई। रात में मामला शांत हो गया, लेकिन सुबह छोटे भाई आरोपी वीरन ने फसल कटाई करने जा रहे अपने बड़े भाई बिहारी पटेल को रास्ते में गोली मार दी। मृतक के बेटे प्रकाश पटेल ने अपने चाचा पर आरोप लगाया है। मृतक बिहारी पटेल और उसका भाई छोटा भाई आरोपी वीरन उर्फ रघुवीर पटेल खेतिहर मजदूर हैं।
यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश का अनुमान, 25 सितंबर के बाद शुरू होगा तेज बारिश का दौर
मृतक की बहू वर्षा पटेल ने बताया कि आरोपी सुबह उनके घर बंदूक लेकर आया था। उन लोगों ने कहा कि यदि वह उन्हें मारना चाहते तो मार दे, तो आरोपी ने कहा कि तुम लोगों को नहीं मारना। वह वापस चला गया। सोमवार सुबह मेरे ससुर जब खेत जा रहे थे तो आरोपी ने वहां रास्ते में गोली मार दी। इसके बाद मेरे परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ा, उसकी बंदूक छीनी और उसे कमरे में बंद कर दिया। बाद में जब पुलिस पहुंची, पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।