दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास के पास बुधवार शाम तेज रफ्तार में आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे जा रुके। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 22 H 1389 छतरपुर से दमोह की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक MP 20 HB 7704 दमोह से सीमेंट भरकर छतरपुर जा रहा था। जैसे ही दोनों वाहन बाइपास के समीप पहुंचे, ट्रक अनियंत्रित होकर भिड़ गए। टक्कर के बाद केबिन में फंसे चालक को निकालने को लेकर अफरा–तफरी का माहौल बन गया।
छतरपुर से आ रहे ट्रक के चालक हरि सिंह परिहार (55) निवासी मंडला केबिन में बुरी तरह फंस गए थे। उनका पैर स्टेयरिंग में अटक गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। गंभीर अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ पहुंचाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरे ट्रक के चालक व परिचालक को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं।
पढे़ं: IAS संतोष वर्मा पर घिरा विवाद, सवर्ण समाज FIR व बर्खास्तगी पर अड़ा; एसपी ऑफिस का किया घेराव
घटना की सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाना प्रभारी रजनी शुक्ला टीम सहित मौके पर पहुँचीं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक अनुमान तेज रफ्तार और अचानक सामने आए वाहन को टक्कर की वजह मान रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइपास पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।