मध्यप्रदेश के दतिया को आज एक बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल से वर्चुअल माध्यम से दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इसी के साथ दतिया अब हवाई मार्ग से सीधे भोपाल और खजुराहो से जुड़ गया है। दतिया में आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और क्षेत्रीय सांसद संध्या राय शामिल हुए।
ये भी पढ़ें-
मेट्रो शुरू, स्टेशनों के नाम वीरांगनाओं के नाम पर रखे, एक सप्ताह फ्री टिकट
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से सतना और दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। यह एक बहुत ही खुशी की बात है। दतिया को हमेशा एक पिछड़ा और छोटा इलाका माना जाता था, लेकिन आज उसे देश से जोड़ा गया है। मोदी जी का सपना था कि देश के हर छोटे-छोटे गांव और शहर को हवाई सेवा से जोड़ा जाए। इसी प्रेरणा से दतिया को एक शानदार एयरपोर्ट की सौगात दी गई है।
ये भी पढ़ें-
'देवी अहिल्या की दृष्टि से चल रही सरकार', मोदी बोले- लोकमाता के काम हैं प्रेरणा
अब दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए नियमित हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही सतना में भी एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है। आने वाले समय में इन दोनों एयरपोर्ट को और भी सुविधाओं से लैस करने की योजना है।