डिंडोरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में हुई लाखों की चोरी के पीछे उनकी बड़ी बहू का हाथ निकला। पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया।
साकेतनगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम गोपाल तिवारी के घर 5 और 6 अप्रैल की दरम्यानी रात चोरी की वारदात हुई थी। इस दौरान चोरों ने घर से एक लाख रुपये नगद और करीब 16.26 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी के समय तिवारी परिवार दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कुकर्रमठ गांव गया हुआ था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को किसी बाहरी व्यक्ति पर शक था, लेकिन जब तकनीकी साक्ष्य और गहन पूछताछ की गई, तो घर की बड़ी बहू प्रिया तिवारी पर संदेह हुआ। पूछताछ में प्रिया टूट गई और उसने स्वीकार किया कि उसने यह चोरी अपने प्रेमी आसिफ खान के साथ मिलकर की थी।
पढ़ें: ड्यूटी से लापता हुए आरक्षक का शव 24 घंटे बाद नर्मदा नदी से बरामद, आईजी ने जताया मौत पर दुख
पुलिस के अनुसार, प्रिया और आसिफ की मुलाकात ढाई साल पहले एक बस यात्रा के दौरान हुई थी। उस दौरान आसिफ ने प्रिया से मोबाइल मांगा था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और संबंध प्रगाढ़ होते चले गए। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और मौका देखकर उसे अंजाम दे डाला।
राम गोपाल तिवारी ने 14 अप्रैल को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जबलपुर और विक्रमपुर में दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी गए नगद एक लाख रुपये और पूरे 16.26 लाख रुपये के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।
एसपी वाहिनी सिंह ने मामले के सफल खुलासे पर पुलिस टीम की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की। यह घटना न केवल पारिवारिक विश्वास को झकझोरने वाली है, बल्कि समाज में रिश्तों की बदलती सोच पर भी गहरा सवाल खड़ा करती है।
Next Article
Followed