डिंडोरी जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बीते कुछ दिनों की बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क जिला और तहसील मुख्यालयों से टूट गया है। इससे ग्रामीणों को दैनिक कार्यों और आपात परिस्थितियों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देवरा गांव की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक बनी हुई है। जहां, एक मोटरसाइकिल सवार युवक उफनती नदी में फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर बाहर निकाला।
शहपुरा विकासखंड के लालपुर गांव में साकुल नदी उफान पर है। जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे डोंगरगांव, घुघरी, कुम्हरिया, मटियारी, देवरी और पोंडी जैसे आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। इन क्षेत्रों में न तो वैकल्पिक मार्ग हैं और न ही नाव या पुल जैसी व्यवस्था।
ये भी पढ़ें:
यहां से भोपाल आता था MD, युवती बोली- सारिक के गुर्गे ने किया था दुष्कर्म, कहा- सबको खुश करो
ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति हर साल बनती है, लेकिन प्रशासन केवल आश्वासन देकर पीछे हट जाता है। खेतों में पानी भर गया है और फसलों को नुकसान की आशंका है। स्वास्थ्य सेवाएं और आपातकालीन मदद भी समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं। जिला प्रशासन का दावा है कि संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है और जहां जरूरत होगी वहां राहत कार्य किए जाएंगे। हालांकि, अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:
लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?