{"_id":"67543a493d04a503de0dd958","slug":"bjp-leaders-accountant-robbed-of-rs-5-lakh-video-goes-viral-guna-news-c-1-1-noi1226-2392269-2024-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: भाजपा नेता के मुनीम से पांच लाख की लूट, वीडियो हुआ वायरल; पुलिस छानबीन में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: भाजपा नेता के मुनीम से पांच लाख की लूट, वीडियो हुआ वायरल; पुलिस छानबीन में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sat, 07 Dec 2024 07:10 PM IST
Link Copied
गुना जिले के मधुसूदनगढ़ कस्बे में नगर परिषद उपाध्यक्ष द्वारा संचालित पेट्रोल पंप के मुनीम से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी सामने आई है कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजे मधुसूदनगढ़ में संचालित बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मुनीम पवन खंडेलवाल लगभग 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर अपने घर की ओर जा रहा था।
इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उसके पीछे चल रहे थे। मौका पाकर बदमाशों ने मुनीम के हाथ से बैग छीन लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनीम बदमाशों का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा है। वारदात के तत्काल बाद मुनीम ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से टीम में सक्रिय हो गई है और बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पेट्रोल पंप मधुसूदनगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता कौशलेंद्र अग्रवाल का है।
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में इस तरह की वारदात पहले भी सामने आ चुकी है, जिसमें बदमाश पहले व्यक्ति का पीछा करते है और सुनसान जगह आने पर टार्गेट किए गए व्यक्ति का बैग छीनकर भाग निकलते है। ऐसा ही घटनाक्रम हाल ही में गुना जिले से भी सामने आया, जिसमें अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मुनीम से रूपये से भरा हुआ बैग छीन लिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।