{"_id":"678da2a8ef32272966036afb","slug":"despite-failing-many-times-did-not-give-up-youth-of-guna-shine-in-psc-guna-news-c-1-1-noi1226-2539906-2025-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: कई बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, पीएससी में गुना के युवाओं का जलवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: कई बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, पीएससी में गुना के युवाओं का जलवा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Mon, 20 Jan 2025 09:25 AM IST
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग-2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। हमेशा की तरह इस बार भी गुना जिले के युवाओं ने इस परीक्षा में परचम फहराया है और कई युवा चयनित हुए हैं। एमपी पीएससी परीक्षा 2022 में जिन युवाओं का चयन प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हुआ है। इनमें बमौरी ब्लॉक के दीपक धाकड़, कुंभराज के आर्यमन जैन और बीनागंज की प्रज्ञा साहू शामिल हैं। जबकि आनंदपुर निवासी दर्शिका श्रीवास्तव प्रतीक्षा सूची में जगह बना चुकी हैं।
राज्य प्रशासनिक सेवा की सबसे बड़ी परीक्षा में वाणिज्य कर निरीक्षक पद पर चयनित हुए सोनखरा निवासी दीपक धाकड़ का संघर्ष युवाओं के लिए किसी प्रेरणास्त्रोत से कम नहीं है। किसान के बेटे दीपक ने 3 बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी, बल्कि प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे। अंतत: 2022 की मुख्य परीक्षा और 2024 के साक्षात्कार में शामिल होने के बाद जब बीते दिन परिणाम घोषित हुआ तो दीपक धाकड़ का नाम भी सूची में शामिल था। इसकी जानकारी मिलते ही बमौरी कस्बे में खुशी का वातावरण है।
दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई, माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। इसी तरह कुंभराज के आर्यमन जैन और बीनागंज की प्रज्ञा साहू ने भी दिन-रात अध्ययन कर सफलता का मुकाम अर्जित किया है। एमपी पीएससी परीक्षा में झंडे गाड़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के परिजनों में उत्साह का संचार है। वे अपने लाडले-लाडलियों की सफलता पर गौरवान्वित हैं और युवाओं को संदेश दे रहे हैं कि कोई भी काम मुश्किल नहीं है। बस उसे पूरा करने के लिए सच्ची लगन और मेहनत का सामंजस्य होना चाहिए तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त की जा सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।