{"_id":"67cdcc8acd7fbeb6b90d33e2","slug":"mother-arrested-for-killing-her-son-and-calling-it-a-suicide-in-guna-know-how-she-killed-him-guna-news-c-1-1-noi1226-2710926-2025-03-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: गुना में बेटे की हत्या कर आत्महत्या बताने वाली मां गिरफ्तार, जानिए कैसे उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: गुना में बेटे की हत्या कर आत्महत्या बताने वाली मां गिरफ्तार, जानिए कैसे उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sun, 09 Mar 2025 10:49 PM IST
मां शब्द प्रेम, ममता और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन जब यही मां अपने ही बेटे की हत्यारी बन जाए, तो यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला गुना की चौधरन कॉलोनी में सामने आया है, जहां 15 वर्षीय अभ्युदय जैन की हत्या उसकी मां अलका जैन ने कर दी। मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
14 फरवरी को अभ्युदय का शव बाथरूम में दुपट्टे से लटका हुआ मिला था। शुरुआत में परिवार और पुलिस को यह आत्महत्या का मामला लगा। मृतक के पिता भोपाल में बैंक कर्मचारी हैं, जिससे घटना के समय घर में सिर्फ मां और बेटा ही मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
कुछ दिनों बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को पूरी तरह पलट दिया। रिपोर्ट के अनुसार, अभ्युदय की मौत फांसी लगाने से नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई थी। यह खुलासा होते ही पुलिस ने आत्महत्या की थ्योरी को खारिज कर जांच को हत्या की दिशा में मोड़ दिया।
मां के बयान में विसंगतियां, बढ़ा शक
पुलिस जब अभ्युदय की मां अलका जैन से पूछताछ कर रही थी, तो उसके बयान बार-बार बदल रहे थे। उसने अलग-अलग कहानियां गढ़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपराध कबूल कर लिया।
आखिर क्यों की मां ने अपने ही बेटे की हत्या?
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अभ्युदय और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर अलका जैन ने अपने बेटे का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को बाथरूम में दुपट्टे से लटका दिया।
कोर्ट ने भेजा जेल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी मां को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।