ग्वालियर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन बेडरूम में पहुंचे, जहां व्यवसायी खून से लथपथ पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें:
PM मोदी का ट्रांजिट विजिट, ग्वालियर में सुरक्षा सख्त, ग्रीन रूम, सेफ हाउस तैयार, 10 मिनट के लिए ऐसी तैयारी
पुलिस के मुताबिक, राजेश (बदला हुआ नाम) मृतक की बेटी 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई थी। पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया था, लेकिन उसने पड़ोसी युवक से शादी कर ली थी। तीन दिन पहले कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण के दौरान बेटी ने अपने पति के पक्ष में बयान दिए और उसी के साथ चली गई। बताया जा रहा है कि इसी से आहत होकर व्यापारी ने आत्महत्या की है।
ये भी पढ़ें:
उज्जैन मेले में बिकीं मर्सिडीज बेंज और BMW समेत 35000 गाड़ियां, लोगों ने लिया छूट का फायदा, तस्वीरें
परिजनों ने बताया कि राजेश बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। रात करीब 1 बजे उन्होंने अलमारी से राइफल निकाली और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन और अन्य लोग कमरे में पहुंचे, जहां राजेश का शव पड़ा था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
ये भी पढ़ें:
कुंवारा है डॉ. कैम, दस्तावेज में पत्नी-बच्चों के नाम फर्जी, MBBS की डिग्री असली बताई; किए बड़े खुलासे
सीएसपी हिना खान ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की बेटी ने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ भागकर शादी कर ली थी। पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया था, लेकिन कोर्ट में लड़की ने अपने पति के पक्ष में बयान दिए थे, जिसके बाद उसे पति के सुपुर्द कर दिया गया। इसी घटना से आहत होकर मृतक ने आत्महत्या की है।