मध्यप्रदेश के कटनी में आज धार्मिक आस्था और प्रशासनिक आदेश आमने-सामने आ गए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर के सामने बनी दीवार को जबरन गिराने का प्रयास किया। हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड ने वाटर कैनन तो RPF, GRP सहित लोकल पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता घायल हो गए, और खुद एसडीएम भी चोटिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- सड़क न बनने से नाराज महिलाओं का फूटा गुस्सा, पंचायत कार्यालय में मचाया हंगामा, वीडियो वायरल
बता दें कि कटनी जिले के मुख्य रेलवे जंक्शन पर दशकों पुराना श्रीराम जानकी मंदिर स्थित है, जिसके सामने कोर्ट के आदेश पर रेलवे प्रशासन ने 15 फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी। हिंदू संगठनों का आरोप है कि दीवार मंदिर के दर्शनों में बाधा बन रही है, जिसे हटाने के लिए वे लंबे समय से प्रशासन से गुहार लगा रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता खुद दीवार गिराने पहुंच गए। देखते ही देखते माहौल गरमा गया, पुलिस और RPF के साथ जमकर झूमाझटकी हुई और आखिरकार प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें- सड़क पर संबंध बनाने वाले नेता और उनकी महिला साथी फरार, भाजपा-समाज ने छोड़ा साथ; कैसे वायरल हुआ वीडियो
विश्व हिंदू परिषद के कटनी जिला संयोजक राहुल दुबे ने बताया कि हमने आवेदन दिए, निवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हमारे प्रभु दीवार के पीछे नहीं रहेंगे। हमारे कार्यकर्ता घायल हुए, लेकिन दीवार हटाकर ही रहेंगे। कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि हम भी चाहते हैं कि विवाद सुलझे, लेकिन प्रक्रिया के तहत। आज हुए घटनाक्रम में मुझे भी चोट आई है। फिर भी हम समझाइश देने की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल कटनी जंक्शन के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।