मध्यप्रदेश के कटनी जिले में अवैध शराब बिक्री से त्रस्त ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ अनोखा कदम उठाया। स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र के देवरी मवाई गांव की महिलाएं पैकारी पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर करीब डेढ़ पेटी देशी शराब बोरी में भरकर सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस पर कार्रवाई न करने और वसूली के आरोप
महिलाओं गुड्डी बाई और सपना कोल का आरोप है कि उनके गांव और आसपास लंबे समय से अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। इस संबंध में कई बार स्लिमानाबाद पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं का कहना है कि पुलिस आरोपियों से महीने की रकम लेती है और शिकायत करने पर ग्रामीणों को ही डराया जाता है।
सबूत लाने की बात कहने पर उठाया यह कदम
महिलाओं के अनुसार पिछली बार थाने जाने पर उनसे सबूत लाने को कहा गया था। इसके बाद गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर अवैध पैकारी पर धावा बोला और संदीप पटेल, दीपक पटेल, दुर्गा पटेल और मुकेश पटेल के कब्जे से 44 पाव देशी मसाला शराब और 31 पाव अन्य शराब जब्त की। इसी शराब को लेकर महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं।
यह भी पढ़ें- Khandwa: ढाबा-किराना दुकानों में बिक रही अवैध शराब, पति की मारपीट से 'लाडली बहनें' परेशान; पीएम मोदी से गुहार
राजनीतिक स्तर पर भी उठ चुका है मामला
इस प्रकरण को लेकर बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय भी पहले पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप चुके हैं और क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि हालात जस के तस बने हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी तत्काल एसपी कार्यालय पहुंचीं और महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि स्लिमानाबाद थाना अंतर्गत ग्राम देवरी मवाई की महिलाओं की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता या संरक्षण की बात सामने आती है तो उसकी भी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।