देशभर में इन दिनों त्योहारों का मौसम है। वहीं, होली और जुमा एक ही दिन शुक्रवार को होने के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की परीक्षा भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को होली और फिर 20 मार्च को रंगपंचमी भी है। खंडवा जिला पुलिस की संवेदनशील सूची में माना जाता है। यहां पूर्व के वर्षों में कई बार दो समुदायों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी को देखते हुए शहर को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह सील कर दिया गया है। पुलिस 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। हालांकि, लोग शांति से त्योहार मना सकते हैं, लेकिन गड़बड़ी करने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी। इसे लेकर पुलिस लिस्टेड गुंडे-बदमाशों को भी हिरासत में ले रही है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के तीन जिलों का पारा 39 डिग्री पार, आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम, होली बाद और बढ़ेगी गर्मी
गेर-फाग वालों की सूची बनी
एक्शन मोड में नजर आ रही खंडवा पुलिस के कप्तान एसपी मनोज राय ने कहा है कि हमने आयोजकों, रक्षा समिति, फाग यात्रा और गेर निकालने वालों के साथ बैठकें की हैं। यह सुनिश्चित किया है कि सभी के बीच किसी तरह का संचार गैप न हो। असामाजिक तत्वों और गुंडों पर कार्रवाई की गई है और उन्हें सचेत किया गया है। वहीं, शराब पीकर गुंडागर्दी करते पाए जानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
धार में सड़क हादसे में पांच की मौत, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर
खुराफातियों पर कड़ी नजर
त्योहारों को लेकर पुलिस की तैयारियों की बात करें तो विशेष टी-शर्ट और बिल्ले ग्राम रक्षा समितियों को बांटे गए हैं। विशेष पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। कुछ असामाजिक तत्व गली-मोहल्लों में खुराफात करने का प्रयास करते हैं। इनके लिए खंडवा को 150 जवानों का अतिरिक्त बल मिला है। पुलिस के साथ ही फॉरेस्ट और होमगार्ड का बल भी सुरक्षा में तैनात रहेगा। चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर पुलिसकर्मी लगातार गश्त करेंगे। चारों दिशाओं में मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:
नवजात और प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल में परिजन ने किया हंगामा, इलाज में लापरवाही के लगे आरोप
सड़क पर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन
यातायात पुलिस जिग-जैग बैरिकेडिंग लगा रही है। एसपी ने बताया कि होली दहन से पहले आईजी आईपीएस अनुराग के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है। शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 24 घंटे मोर्चाबंदी की तैयार है। ट्रैफिक पुलिस शराबियों की पहचान के लिए ब्रीथ एनालाइजर का भी उपयोग करेगी।