{"_id":"67d17654ab4120677f02c43d","slug":"iron-ore-stones-found-in-rural-area-of-khandwa-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2719380-2025-03-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: जंगलों में ग्रामीणों को मिले अनोखे पत्थर, चुम्बक चिपकने से लौह अयस्क होने का दावा, लैब में होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: जंगलों में ग्रामीणों को मिले अनोखे पत्थर, चुम्बक चिपकने से लौह अयस्क होने का दावा, लैब में होगी जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 12 Mar 2025 10:27 PM IST
मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में जहां हाल ही में सोने के सिक्के मिलने का मामला सामने आया था, तो वहीं अब निमाड़ के ही खंडवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र किल्लोद में लौह अयस्क से भरपूर अनोखे पत्थर मिलने की बात सामने आ रही है। स्थानीय ग्रामीण यहां के बैकवॉटर में मिले इन पत्थरों को लेकर जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। जहां खनिज अधिकारी को इन पत्थरों की जांच के निर्देश दिए गए हैं, वहीं ग्रामीणों की मानें तो इन पत्थरों में लोहे की तरह के गुण हैं, जो कि चुंबक में चिपक जाते हैं। इसलिए इसकी जांच कराया जाना जरूरी है। हालांकि यह तो अब जांच के बाद ही सामने आ सकेगा कि इस क्षेत्र मैं लौह अयस्क जैसी खनिज संपदा मौजूद है या नहीं लेकिन फिलहाल यह मामला पूरे जिले में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव के जंगलों के नर्मदा बैकवॉटर में इन दिनों लौह तत्व के पत्थर मिलने की खबर ने पूरे जिले को चोंका दिया है। ग्रामीणों ने ऐसे पत्थरों को संग्रहित किया है, जिनमें चुंबक चिपकाने पर चिपक रहा है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पानी की लहरें टकराने से टापू के अंदर से पत्थर निकले हैं। इन पत्थरों में लोहे की धातु जैसा कुछ अव्यव मौजूद हैं। इसमें चुंबक भी चिपक रही है। ये आयरन जैसी कुछ चीज है। कुकढाल गांव के ग्रामीण पत्थरों को लेकर कलेक्टर और खनिज विभाग पहुंचे थे। जहां पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को जांच के आदेश दिए हैं।
किल्लोद ब्लॉक से आए ग्रामीण गिरवर सिंह राजपूत ने बताया कि हम किल्लोद ब्लॉक के ग्राम गरबेड़ि से आए हैं। हमें कुकढाल के जंगल मे कुछ अजीब पत्थर मिले हैं। यह इलाका इंदिरा सागर बैकवॉटर रोड फॉरेस्ट से लगा हुआ है। हम लोग अमावस्या पर स्नान करने बैक वाटर में गए थे। वापस लौटते समय हमारी नजर कुछ अजीब से दिखने वाले पत्थरों पर पड़ी। उन पत्थरों को हमने उठा कर देखा तो उनका वजन अधिक लग रहा था, और वह लोहे की तरह नजर आ रहे थे। जब हमें शंका हुई तो उन पत्थरों को हम अपने साथ घर ले आए और हमने उनमें चुंबक चिपका कर चेक किया तो, पत्थर पर चुंबक चिपकने लगा। इसके बाद हमने खनिज विभाग से संपर्क किया और उन्हें जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि इन पत्थरों को अब हम खंडवा लेकर आए हैं। हमने मोबाइल पर मेटल डिटेक्टर एप के जरिए भी चेक किया है। जिसमें सामान्य पत्थर पर कोई रिएक्शन नहीं आ रहा है। लेकिन इन पत्थरों पर एप रिएक्ट कर रहा है।
इधर इस मामले में खण्डवा अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने जानकारी देते हुए बताया कि किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव में ग्रामीणों को कुछ अजीब किस्म के पत्थर मिले हैं। जिन्हें जांच के लिए जबलपुर लैब भेजा जा रहा है। वहां की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।