मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल स्थित प्रसिद्ध मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा के आंखें झपकाने का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नए साल के दिन, यहां दर्शन करने पहुंचे एक भक्त के मोबाइल के कमरे में कैद हो गया, जिसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार करीब दो साल पहले भी इसी मंदिर से भगवान के शृंगार के समय आंखें झपकाने का चमत्कार सामने आया था। इसके बाद अब दूसरी बार इस तरह की घटना होने से यहां पहुंच रहे भक्त इसे भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं। हालांकि फिलहाल यह वायरल वीडियो है, जिसकी अमर उजाला किसी तरह से पुष्टि नहीं करता है।
खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के ग्राम ओखला में प्राचीन और ऐतिहासिक ओखलेश्वर नाम से हनुमान जी का मंदिर स्थित है। यहां हनुमानजी की मूर्ति का पलक झपकाने का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति का पलक झपकाने का यह वीडियो तेज गति से वायरल हो रहा है। श्रदालु इसे हनुमान जी द्वारा पलक झपकाने को चमत्कार ओर उनका आशीर्वाद मान रहे हैं। हालांकि यह वीडियो 1 जनवरी का बताया जा रहा है, जब श्रदालु नए वर्ष के आरम्भ में हनुमानजी के दर्शन और पूजन करने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुचे थे, और इसी बीच एक भक्त हनुमानजी की प्रतिमा का अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उस दौरान अचानक यह चमत्कार मोबाइल में कैद हो गया। इस चमत्कार के वीडियो को देख अब हनुमान जी के दर्शन ओर पूजन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रदालु इस मन्दिर ओखलेश्वर में पहुच रहे हैं।
दूसरी बार आंखें झपकाने का हुआ चमत्कार
इधर इस मामले में अखिलेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित गिरीश जी महाराज ने बताया कि दो साल पहले भगवान ने आंखें झपका कर आशीर्वाद दिया था, जिसके बाद अब करीब दो साल के लंबे अरसे के बाद, एक बार फिर से इस अखिलेश्वर मंदिर में भगवान हनुमान जी ने आंखें झपकाकर यहां आने वाले अपने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है और यहां पर साक्षात हनुमान जी स्वयं विराजमान हैं, और यहां इस तरह से आंखें झपकाने का दूसरी बार यह चमत्कार हुआ है।