{"_id":"671def8bae1be05cb40b4383","slug":"sp-formed-a-special-team-to-protect-women-amidst-the-crowd-in-the-markets-they-are-spreading-awareness-by-roaming-around-in-civil-dress-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2259028-2024-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा करने एसपी ने बनाई स्पेशल टीम, सिविल ड्रेस में घूमकर फैला रहे जागरूकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा करने एसपी ने बनाई स्पेशल टीम, सिविल ड्रेस में घूमकर फैला रहे जागरूकता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 27 Oct 2024 03:20 PM IST
देशभर में इस समय त्योहारों को लेकर बाजारों में काफी हलचल दिखाई दे रही है, तो वहीं दीपावली जैसे बड़े पर्व की तैयारी को लेकर महिलाएं और युवतियां भी बड़ी संख्या में बाजारों में खरीदारी करते देखी जा सकती हैं। ऐसे में इन महिलाओं की सुरक्षा करना भी एक बड़ी चुनौती होता है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में एक अनूठी पहल की गई है, और जिले के एसपी मनोज कुमार राय ने महिलाओं की सुरक्षा को खास ध्यान रखते हुए एक दुर्गा वाहिनी सेल तैयार किया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों का चुनाव किया गया है, जो की सिविल ड्रेस में बाजारों में घूम-घूम कर महिलाओं की सुरक्षा तो सुनिश्चित करती ही हैं, साथ ही उन्हें अपने सामान की सुरक्षा करने को लेकर भी जागरूक करती देखी जा रही हैं। वहीं इसको लेकर बाजारों में भी महिलाओं का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है और वह पुलिस की इस पहल से खुश हैं उनका कहना है कि यह बड़ी अच्छी बात है कि पुलिस उनके लिए इतना सोच रही है और उनकी सुरक्षा का ध्यान रख रही है।
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अभियान प्रभारी महिला इंस्पेक्टर गायत्री सोनी ने बताया कि खंडवा शहर में नवरात्रि के समय महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिसकर्मीयों का एक दुर्गा वाहिनी सेल तैयार किया गया था। इस दुर्गा वाहिनी यूनिट के तहत अभी भी हम एक टीम लेकर शहर में निकल रहे हैं, जिसमें हमारा मुख्य उद्देश्य त्योहार पर जो बाजारों में भीड़ रहती है उस भीड़ के दौरान पॉकेट मारना या चेन स्नेचिंग इस तरह के अपराध न हों, उसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं।
महिलाओं को कर रहे हैं जागरूक
इंस्पेक्टर गायत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत हम लोग महिलाओं को जागरूक भी कर रहे हैं कि कैसे आपको बाजार में भीड़ के दौरान अपना पर्स या अपना मोबाइल संभाल कर रखना है, जिससे उनके साथ कोई सामान की चोरी या समान को छीनने या झपटने जैसी वारदात ना हो जाए। इसको लेकर लगातार हम महिलाओं से मिलकर उन्हें अवेयर भी कर रहे हैं। यही नहीं कुछ महिलाएं तो हैवी ज्वेलरी पहन कर भी बाजार में निकलती हैं। ऐसे में उनको भी अवेयर कर रहे हैं कि वह अपने गहनों को बाजार में सुरक्षा के साथ ढाँप कर रखें तो ज्यादा उचित होगा।
मजनुओं से इस तरह से निपटती है टीम
दुर्गा वाहिनी टीम की प्रभारी इंस्पेक्टर सोनी ने बताया कि इसके साथ ही हम लोग यह भी ध्यान रखते हैं कि महिलाओं या युवतियों को छेड़ने वाले मजनू भी अपने आप में एक समस्या रहती है, तो हम उसके तहत भी उन पर कार्रवाई कर रहे हैं। बाजार में महिलाओं की भीड़ के बीच इस तरह के लड़कों का झुंड कहीं नजर आता है तो हम इस पर ध्यान देते हैं कि क्या यह अनावश्यक रूप से खड़े हुए हैं। और अगर इसी तरह से खड़े हुए पाए जाते हैं तो उन्हें हम रोक-टोक करते हैं, और उन्हें उस स्थान से हटाने का प्रयास करते हैं। यदि हमें ऐसा लगता है कि, यह बदमाश टाइप के युवा हैं तो संबंधित थाने को उनकी जानकारी देकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करवाई जाती है।
टीम के सिविल ड्रेस में घूमने की बताइ यह वजह
इस टीम के सिविल ड्रेस में घूम कर कार्रवाई करने को लेकर महिला इंस्पेक्टर गायत्री ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश थे कि सिविल में हम लोग रहें। इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है कि लोगों का हमारे प्रति अच्छा रिस्पांस आ रहा है। सिविल ड्रेस में जब हम निकलते हैं तो आम लोगों के मन में संशय नहीं रहता कि हम लोग पुलिस हैं, और वे लोग अच्छे से खुलकर बात करते हैं। हालांकि ऐसे में यह भी सच है कि बदमाश भी हमें नहीं पहचान पाते हैं। जैसे कि अभी कुछ लड़कों का झुंड हमें मिला था, जिनको हमने जब रोक-टोक की तो वह लोग हमसे ही पूछने लगे कि आप लोग कौन हैं, कहां से आए हैं, क्यों बोल रहे हैं हमें। इसके बाद जब हम लोग अपनी आईडी क्लियर करते हैं तब फिर वह लोग भी समझ जाते हैं।
पुलिस की पहल की महिलाओं ने की सराहना
इस अभियान को लेकर बाजार में खरीदारी कर रही महिला शांता पटेल ने बताया कि पुलिस की यह पहल उन्हें बड़ी अनूठी और बहुत ही अच्छी लगी। महिला पुलिसकर्मियों की इस टीम का व्यवहार भी उन्हें बहुत अच्छा लगा जो कि बड़े ही अच्छे तरीके से उनसे बात करके उन्हें सुरक्षा को लेकर समझ रही थी, क्योंकि बाजार में जब हम खरीदारी करने निकलते हैं तो दीपक या फूल या आरती का सामान लेने के दौरान कहीं पर हम झुके हुए रहते हैं। ऐसे में पर्स या चैन का ध्यान नहीं रहता, और चोर इस मौके का फायदा उठाकर हमारे साथ कोई भी घटना कर सकता है। इसको लेकर पुलिस टीम ने हमको समझाया है, जो कि बहुत अच्छी पहल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।