Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Maihar. Idols in the Devi temple in Dhobahat were broken, including several statues of Nandi Baba
{"_id":"69198f6819d022c5110fe4d0","slug":"maihar-idols-in-the-devi-temple-in-dhobahat-were-broken-including-several-statues-of-nandi-baba-tension-in-the-village-and-police-were-alert-maihar-news-c-1-1-noi1431-3635075-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maihar News: मैहर जिले के देवी मंदिर में मूर्तियां खंडित, नंदी बाबा सहित कई प्रतिमाएं टूटी, गांव में तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: मैहर जिले के देवी मंदिर में मूर्तियां खंडित, नंदी बाबा सहित कई प्रतिमाएं टूटी, गांव में तनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: मैहर ब्यूरो Updated Sun, 16 Nov 2025 04:43 PM IST
Link Copied
मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धोबहट गांव में बीती रात एक बड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के प्राचीन देवी मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने घुसकर नंदी बाबा सहित कई देवी–देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना का खुलासा सुबह तब हुआ जब ग्रामीण रोज़ की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, जैसे ही लोगों ने टूटी हुई मूर्तियां देखीं पूरे क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल फैल गया।
मैहर के मंदिर में हुई तोड़फोड़ की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह कृत्य किसी की सोची-समझी साजिश जैसा प्रतीत होता है और शरारती लोगों ने इसे उनके धार्मिक विश्वासों पर सीधा हमला किया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जिसके कारण लोगों में दहशत और रोष दोनों देखने को मिला है।
घटना की सूचना मिलते ही ताला थाना पुलिस और मुकुंदपुर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम तुरंत गांव पहुंची। पुलिस ने पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और खंडित मूर्तियों व आसपास के क्षेत्र की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी करवा कर साक्ष्य जुटाए, जिससे कि आरोपियों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने आस-पास के घरों और मंदिर के नजदीकी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके।
नई मूर्तियों की स्थापना से लोगों को मिली राहत
घटना के बाद लोगों की भावनाओं को शांत करने के लिए स्थानीय सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों की मदद से मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना की गई। नई प्रतिमाएं स्थापित होने के बाद ग्रामीणों के चेहरों पर कुछ हद तक संतोष दिखाई दिया। मामले में थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना बेहद संवेदनशील है। ग्रामीणों द्वारा सुबह जानकारी दी गई थी जिसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम सक्रिय रूप से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।