{"_id":"6852a6413256a87578067379","slug":"congress-begins-poll-for-district-congress-president-good-congressmen-sitting-at-home-will-be-brought-back-to-the-party-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-3073247-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की रायशुमारी शुरू, दावेदारों को सौंपा खास फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की रायशुमारी शुरू, दावेदारों को सौंपा खास फॉर्म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो Updated Wed, 18 Jun 2025 06:49 PM IST
नर्मदापुरम शहर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कवायद तेज हो गई है। बुधवार को पर्यवेक्षकों ने पहुंचकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। जो जिला अध्यक्ष पद के दावेदार हैं उनको पर्यवेक्षकों ने फॉर्म दिए। इन्हें एकत्रित कर पीआईसीसी को भेजा जाएगा।
बुधवार को पर्यवेक्षकों के आने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों को लेकर होटल वाटिका पहुंचे। कांग्रेस के पर्यवेक्षक डॉक्टर अजॉय कुमार ने बताया कि 2025 से 2029 तक कांग्रेस महत्वपूर्ण अभियान चला रही है, जो अच्छे कांग्रेसी घर के अंदर कांग्रेस से नाराज होकर बैठे हैं, उन्हें दोबारा कांग्रेस पार्टी में लेकर आएगी। युवाओं को भी कांग्रेस पार्टी में जोड़ने का भरपूर प्रयास कर रही है। नाराज कांग्रेसियों के घरों पर पहुंचकर उन्हें समझा कर कांग्रेस में दोबारा लाया जाएगा। दोबारा उनके आने से कांग्रेस को पहले जैसी मजबूती मिलेगी। नर्मदापुरम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हमें भेजा गया है। इस दौरान हम जिला अध्यक्ष के दावेदारों के साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
अजॉय कुमार ने बताया कि सभी दावेदारों को एक फॉर्म दिया गया है। उस फॉर्म को भरकर सभी लोगों को हमें देना है। जो भी दावेदार हैं, वे सभी एक साथ दे सकते हैं या फिर अकेले भी दे सकते हैं। उन सभी फॉर्मों को जांच एवं स्थानीय नेताओं से बात कर जो भी जिला अध्यक्ष का दावेदार होगा। उसकी एक रिपोर्ट हम तीनों पर्यवेक्षक बनाकर पीआईसीसी को भेजेंगे। अंतिम फैसला कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं का होगा, जो जिला अध्यक्ष की चयन समिति में हैं। हम जिले की सभी विधानसभा में पहुंचकर रायशुमारी जिला अध्यक्ष के दावेदारों को लेकर लेंगे। क्योंकि कांग्रेस को आगामी समय के लिए हर विधानसभा में मजबूत करना है। इसलिये जिला अध्यक्ष भी मजबूत होना चाहिए। सभी पर्यवेक्षक बारीकी से कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओ को बातों को सुनकर ही अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सौंपेंगे। जिला अध्यक्ष का चयन जिले में मजबूत पकड़, कार्यकर्ताओ में उसकी लोकप्रियता के आधार पर किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।