राजगढ़ जिले के सीएम राइज स्कूल की एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बस बारातियों को ले जाते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए बस संचालित करने वाली एजेंसी को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना हाल ही में राजगढ़ शहर के एक पेट्रोल पंप की है, जहां सीएम राइज स्कूल की बस में बैंड-बाजे और बाराती सवार थे। बस में ग्रामीण लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं और बाजे वाले अंदर प्रवेश करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बस नए बस स्टैंड की ओर जा रही थी।
पढ़ें; डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने किए मां पीतांबरा के दर्शन, अस्पतालों में गर्मी से राहत के दिए निर्देश
सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूलों के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए ये बसें संचालित की जा रही हैं। लेकिन इस बस का निजी समारोह में इस्तेमाल होना नियमों का उल्लंघन माना गया है। स्कूल प्राचार्य गोपाल विजयवर्गीय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बस संचालित करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। प्राचार्य का कहना है कि स्कूल बस का व्यावसायिक उपयोग न केवल अनुचित है, बल्कि इससे सरकारी संसाधनों की छवि पर भी सवाल उठते हैं। मामले की आगे की कार्रवाई संबंधित कंपनी द्वारा की जाएगी।