राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर के सूरजपोल रहवासी क्षेत्र में स्थित शराब दुकान, नवीन टेंडर प्रक्रिया के तहत एक अप्रैल को दोबारा खोली गई, लेकिन स्थानीय रहवासियों के विरोध के बाद इसे एक घंटे के भीतर बंद कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, रहवासी क्षेत्र में संचालित इस शराब दुकान को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि एक अप्रैल से इस स्थान पर दुकान संचालित नहीं होगी। हालांकि, 31 मार्च को हुई नीलामी प्रक्रिया में उसी ठेकेदार को शराब ठेका आवंटित कर दिया गया, जो पहले भी दुकान चला रहा था।
रहवासियों के विरोध पर आबकारी विभाग की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि जब एक अप्रैल को दुकान दोबारा खोली गई, तो स्थानीय रहवासियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और शराब दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। हंगामे के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब का स्टॉक जब्त कर ठेके को सील कर दिया। आबकारी अधिकारी के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया में शराब ठेका संबंधित फर्म को दिया गया था, लेकिन लाइसेंस प्रक्रिया पूरी न होने के कारण फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है।
पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से मां-बेटी की हालत गंभीर; जिला अस्पताल में इलाजरत
रहवासियों की आपत्ति
रहवासियों का कहना है कि वे पहले भी अधिकारियों को आवेदन देकर इस ठेके को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग कर चुके थे। उन्हें ठेका न खोलने का आश्वासन मिला था, लेकिन फिर भी दुकान शुरू कर दी गई। रहवासियों के विरोध के बाद दुकान सील कर दी गई और 31 मार्च तक का बचा हुआ स्टॉक खत्म करने की मोहलत मांगी गई है। रहवासियों ने यह भी बताया कि इस शराब दुकान के कारण इलाके में शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे ठेके को पूरी तरह से हटाने की मांग कर रहे हैं।