रीवा जिले में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार देर रात हुई भारी वर्षा के बाद हालात और गंभीर हो गए। रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पानी के तेज बहाव में आकर धराशायी हो गई। शहर की सड़कों से लेकर कॉलोनियों में पानी भर गया। निचले इलाकों में घरों तक में पानी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार गिरी, SDRF की टीम सक्रिय
शनिवार रात रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल बारिश के पानी के दबाव से गिर गई। सूचना पर SDRF की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं, शहर के वार्ड क्रमांक 1, 4, 11 और 16 में पानी घुस गया। SDRF ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 50 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। टीम ने नगर के बाहरी हिस्सों में बहाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने किया दौरा
बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए रीवा कलेक्टर अजय सिंह गंगवार, नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह, एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने निचले इलाकों का निरीक्षण कर राहत कार्यों का जायजा लिया। वहीं, गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह और सिरमौर विधायक ने भी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें:
खाना बनाते समय गैस लीकेज से घर में लगी आग, ग्रहस्थी का सामान जलकर ख़ाक
सप्ताहभर में कहां कितनी बारिश हुई?
रीवा जिले में 7 जुलाई से 13 जुलाई तक लगातार बारिश हुई। जिले में अब तक औसतन 171.6 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दखिए कहां कितनी बारिश हुई...
- रीवा (हुजूर) – 192.8 मिमी
- गुढ़ – 296 मिमी
- सिरमौर – 224.2 मिमी
- रायपुर कर्चुलियान – 127.5 मिमी
- मऊगंज – 203.6 मिमी
- जवा – 189.4 मिमी
त्योंथर – 211.7 मिमी
निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित
शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में कई निजी स्कूलों ने एक-दो दिन की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
ये भी पढ़ें:
सावन के हर सोमवार को यूपी-एमपी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल; जानिए कहां-कहां लागू है आदेश
जल निकासी बनी चुनौती
भारी बारिश के कारण नगर निगम की लचर जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। कई वार्डों में पानी दो-दो फीट तक भर गया है। नगर निगम द्वारा अस्थायी पंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति अब भी नियंत्रण में नहीं आ सकी है।
रीवा में एयरपोर्ट की दीवार गिरी