{"_id":"687355ae39895015d0096300","slug":"video-street-leading-to-shiva-temple-bad-condition-devotees-are-forced-to-go-through-drain-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"शिव मंदिर को जाने वाली गली बदहाल, नाले के पानी से होकर जाएंगे श्रद्धालु, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिव मंदिर को जाने वाली गली बदहाल, नाले के पानी से होकर जाएंगे श्रद्धालु, VIDEO
चंदौली के बरहनी विकासखंड के सिरकलपुर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को जाने वाली गली की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि अब वह गली नहीं, बल्कि एक बदबूदार नाले में तब्दील हो गई है। यह रास्ता करीब 100 मीटर लंबा है, जो गांव के बीचों-बीच स्थित शिव मंदिर तक जाता है। प्रतिदिन यहां पूजा-पाठ के लिए 40 से 50 श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन गली की जर्जर स्थिति के कारण उन्हें गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। सावन माह में शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या सैकड़ों में पहुंच जाती है। लेकिन इसके बावजूद अब तक रास्ते की कोई सुध नहीं ली गई है। श्रद्धालुओं को घर से निकलते ही अपने चप्पल-जूते हाथ में उठाकर नाले के गंदे पानी और उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। यह स्थिति न केवल शर्मनाक है, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ सीधा खिलवाड़ भी है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस रास्ते से रोज गुजरते हैं। लेकिन कई बुजुर्ग चाहकर भी मंदिर तक नहीं पहुंच पाते, क्योंकि उनका चलना-फिरना इस बदहाल गली में संभव नहीं हो पाता।
प्रधान बोले- बजट सीमित, रास्ता विवादित
ग्राम प्रधान सूरज यादव ने बताया कि सिरकलपुर एक छोटी ग्रामसभा है, और इसे सालाना शासन से केवल लगभग सात लाख रुपये का बजट मिलता है। यह बजट गोपालपुर और सिरकलपुर दोनों गांवों के विकास में लगता है। प्रधान ने बताया कि जिस गली की बात हो रही है, वह विवादित है और कुछ लोग पानी की निकासी नहीं होने दे रहे हैं, जिससे समस्या बनी हुई है।
बरहनी विकासखंड अधिकारी शेतांक सिंह ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है कि मंदिर को जाने वाला रास्ता नाले में तब्दील हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी हाल ही में चार्ज लिया है, जल्द ही निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराऊंगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राथमिकता के आधार पर इस गली की मरम्मत कराई जाएगी।"
ग्रामीणों का कहना है कि यह प्राचीन शिव मंदिर गांव की आस्था का केंद्र है और सावन जैसे पावन माह में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर इस रास्ते की सफाई और मरम्मत करानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को बिना किसी कष्ट के मंदिर तक पहुंचने की सुविधा मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।