{"_id":"68cf50b002e25a46720d918e","slug":"unidentified-robbers-looted-an-amazon-container-taking-the-driver-hostage-sagar-news-c-1-1-noi1338-3430011-2025-09-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: ड्राइवर को बंधक बनाकर लुटेरों ने लूटा अमेजन कंपनी का कंटेनर, सीसीटीवी वीडियो में कैद हुए बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: ड्राइवर को बंधक बनाकर लुटेरों ने लूटा अमेजन कंपनी का कंटेनर, सीसीटीवी वीडियो में कैद हुए बदमाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Sun, 21 Sep 2025 08:34 AM IST
मध्यप्रदेश के सागर जिले से गुजरने वाले NH 44 पर अज्ञात हथियार बंद लुटेरों द्वारा एक कंटेनर ड्राइवर को हथियारों की दम पर बंधक बनाकर कंटेनर का सामान लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह पूरी वारदात इस कंटेनर में लगे CCTV कैमरे में दर्ज हुई है। इस वारदात से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी अनुसार यह घटना 16-17 सितंबर की दरमियानी रात की है, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित पक्ष ने 17 सितंबर को सागर जिले के गौरझामर थाने में दर्ज कराई। वारदात का वीडियो 20 सितंबर को सामने आया है।
गुड़गांव से नागपुर के लिए निकला था कंटेनर
अमेजन कंपनी का सामान लोड कर यह कंटेनर गुड़गांव से नागपुर जा रहा था। यह कंटेनर नेशनल हाईवे-44 से गुजर रहा था। तभी लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी कंटेनर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस लूट की घटना को अंजाम देकर अज्ञात लुटेरे ड्राइवर को कंटेनर में बांध कर उसे नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में छोड़कर भाग गए। जैसे तैसे ड्राइवर ने खुद को छुड़ाया तथा इस घटना की सूचना मुंगवानी पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को गौरझामर पुलिस को भेजा है। इस पूरी वारदात के दौरान कंटेनर के ड्राइवर को मारपीट के दौरान चोटें आई हैं।
कंटेनर में लगा है GPS और CCTV
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिहार के रहने वाले ड्राइवर दीपचंद अवध पटेल ने बताया कि वह गुड़गांव की एसएस लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता है। 16 सितंबर की सुबह 4 बजे वह अमेजन कंपनी का माल कंटेनर में भरकर नागपुर के लिए निकला था। गाड़ी में जीपीएस और सामने की ओर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसका एक्सेस कंपनी के पास है।
अपने सफर के दौरान दिनांक 16-17 सितंबर की दरमियानी रात करीब 2 बजे ग्राम सिलारपुर में दीपचंद के कंटेनर के आगे चल रहे एक कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसे गाड़ी रोकनी पड़ी। तभी सामने वाले कंटेनर से चार लोग बाहर निकले और दीपचंद के कंटेनर में चढ़ गए। लुटेरों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बंदूक दिखाकर धमकाया। उससे मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद यह कंटेनर लुटेरे चलाते रहे तथा रास्ते में दो जगह रुक कर कटर मशीन से केबिन के अंदर की चद्दर काटी और गाड़ी में रखा माल दूसरे कंटेनर में शिफ्ट कर लिया। ड्राइवर ने बताया कि उसे नहीं पता कि कितना सामान चोरी किया गया है। यह जानकारी कंपनी द्वारा जांच के बाद सामने आ पाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।