जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने क्षेत्रीय संपर्क व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बगैया से बंगवार पहुंच मार्ग पर बना प्रमुख पुल बारिश के उफान के चलते बह गया है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है। बाढ़ के पानी ने न केवल पुल को बहा दिया है, बल्कि वैकल्पिक मार्ग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और आम राहगीरों की जान पर बन आई है।
क्षेत्रीय संपर्क व्यवस्था का हाल बेहाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के चलते वैकल्पिक पुल पर भी दरारें आ गई हैं, जिससे लोगों को जोखिम उठाकर यात्रा करनी पड़ रही है। इस पुल के बहने से क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय निवासी, रामू यादव ने कहा, हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है, इस पुल से ही बच्चों को स्कूल और हमे काम पर जाना है, लेकिन अब यह बहुत खतरनाक हो गया है।
ये भी पढ़ें-
बारिश का कहर जारी, 24 घंटे में 82 मिमी बरसात, वैनगंगा नदी उफान पर; जागपुर घाट का शिव मंदिर डूबा
स्कूल जाने वाले बच्चों की स्थिति गंभीर
सबसे अधिक प्रभावित स्कूली बच्चे हैं, जिन्हें रोजाना इसी क्षतिग्रस्त पुल का सहारा लेकर स्कूल जाना पड़ता है। बच्चों को पानी और कीचड़ से भरे रास्ते पर चलने में बहुत मुश्किलें हो रही हैं। कई बार तो उन्हें बाढ़ के पानी में से गुजरना पड़ता है। एक स्थानीय शिक्षक ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा।
प्रशासन की कार्रवाई और भविष्य की योजनाएं
प्रशासन ने स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कलेक्टर, SECL के अधिकारियों एवं अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मार्ग को बंद करने के निर्देश दिए और कहा कि जल्द ही स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। इस मार्ग का उपयोग करने से लोगों को रोका जाएगा और हम इस समस्या का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।